8.7 C
London
Friday, March 24, 2023

भादरा तहसील का गांधी बड़ी व चिड़िया गांधी गांव हुआ छावनी में तब्दील सोशल मीडिया का दुरुपयोग ना हो इसलिए भादरा क्षेत्र में इंटरनेट बंद

- Advertisement -
- Advertisement -

सोशल मीडिया का दुरुपयोग ना हो इसलिए भादरा क्षेत्र में इंटरनेट बंद

भादरा क्षेत्र में इंटरनेट बंद की सूचना आ रही है कुछ दिन पहले चिड़िया गांधी में ईद के मौके पर गांव में गोवंशी होने के सूचना थी जिसकी जांच भेजी गई थी जो आज आने संभव है गांव चिड़िया गांधी में प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जाब्ता तैनात कर रखा है

कोई भी व्यक्ति गलत सूचना न डालें इसलिए नेटबंद जरूरी है

सूत्रों की माने तो सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार ना हो इसीलिए सिर्फ भादरा क्षेत्र में इंटरनेट को बंद किया गया है सूत्रों के अनुसार शायद जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह राठौड़ भी पहुंच सकते हैं भादरा।

भादरा तहसील का गांधी बड़ी व चिड़िया गांधी गांव हुआ छावनी में तब्दील

चक चिड़िया गांधी, गांधी बड़ी व सरदारपूरा बास में गली व नुक्कड़ पर पुलिस बल तैनात

एसपी हनुमानगढ़ ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी भादरा, एसडीएम ने डाला चिड़िया गांधी गांव में डेरा

12 जुलाई को चिड़िया गांधी गांव
में एक महिला द्वारा पडोसी मुस्लिम परिवार पर लगाया था गाय काटने का आरोप

गांव में विरोध प्रदर्शन , सड़क आम जाम के बाद पुलिस ने एफएसएल जांच के लिए भेजा था मोके पर मिला मांस

आज सोमवार को एफएसएल रिपोर्ट आने के चलते पुलिस प्रशाशन एलर्ट मोड़ पर।

 

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here