फेफाना/चारणवासी
हरियाणा क्षेत्र में नोहर फीडर सफाई का कार्य रविवार को शुरू कर दिया गया हैं। बता दें कि लंबे समय से राजस्थान सरकार ने नोहर फीडर की सफाई के लिए हरियाणा सिंचाई विभाग को राशि दे रखी थी। लेकिन सफाई कार्य नहीं हो रहा था। जसाना किसान आंदोलन में नहर की सफाई का मुद्दा उठा था।

मगर नोहर फिडर में पुरे पानी की मांग को लेकर फेफाना में चल रहा आमरण अनशन शुरू होने पर अधिकारियों पर लगातार दबाव बनने पर सिंचाई विभाग हरकत में आ गया है।

नहराना हेड से चार सीपी हेड तक 27 किमी लंबी नोहर फीडर में ऊगे घास-फूस,कंटीली झाडिय़ा,पेड़,रेत के ढेर के कारण पानी में अवरूद्वता पैदा हो रही थी। सफाई के अभाव में 226 क्यू.पानी की क्षमता वाली नोहर फीडर मात्र 100-150 क्यू.पानी चलने पर किनारे तक आ जाने से टूटने का खतरा बढ़ जाता हैं। विभाग को पानी की अवरूद्वता के कारण नहर टूटने का खतरा बना रहा हैं। कार्यवाहक एक्सईएन दीपक कुमार ने बताया कि मशीन से चलती नहर से तली से सिल्ट निकालने सहित सफाई का कार्य शुरू किया गया हैं। जिससे पानी की आवक ओर बढ़ेगी ओर नहर टूटने का खतरा भी नहीं रहेगा।