10.9 C
London
Thursday, March 30, 2023

राजस्थान के श्रीगंगानगर में बाढ़ का जायजा लेने पहुंची जिला कलेक्टर रुक्मणी रियार ने लोगों के मना करने पर भी अपनी गाड़ी को पानी में उतार दिया. इससे उनका वाहन पानी फंस गया.

- Advertisement -
- Advertisement -

राजस्थान (Rajasthan) में लगातार हो रही तेज बारिश से कई जिले जलमग्न हो गए हैं. सीकर (Sikar), श्रीगंगानगर (Shri Ganganagar) सहित कई जिलों में बारिश (Rain) लोगों के लिए आफत (Disaster) बन गई है. श्रीगंगानगर में तेज बारिश के बाद बाढ़ (Flood) के हालात बन गए हैं. शहर का जायजा लेने निकलीं जिला कलेक्टर रुक्मणी रियार (Collector Rukmani Riar) खुद पानी में फंस गई. वह जिस बोलेरो में सवार थीं, वो अंडरब्रिज में भरे बरसात के पानी में फंस गई. बड़ी मशक्कत के बाद कलेक्टर को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

 

श्रीगंगानगर में बीते तीन दिन से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन के साथ सेना की टीमें भी बचाव कार्य में जुटी हैं. इस बीच कलेक्टर रुक्मणी रियार को सूचना मिली कि शहर के कई इलाकों और कच्ची बस्तियों में लोग फंसे हुए हैं.

ऐसे पानी में फंसी कलेक्टर की गाड़ी

सूचना मिलने पर कलेक्टर बोलेरो जीप में सवार होकर मल्टी पर्पज स्कूल के पास बने अंडरब्रिज से होकर तीन पुली की ओर जा रही थीं. वहीं अंडरब्रिज में करीब चार फीट तक पानी भरा था. मौके पर मौजूद लोगों ने कलेक्टर को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानीं. आखिर उनका वाहन पानी में फंस गया. शुक्रवार दोपहर को हुई इस घटना का वीडियो रविवार को सामने आया.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here