आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रही श्रीलंका से एशिया कप को यूएई के शिफ्ट किया जा सकता है। एशिया कप 27 अगस्त से 11 सिंतबर तक श्रीलंका में होना तय है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच उभरे राजनीतिक संकट को देखते हुए एशिया कप को कहीं और शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि, अभी इसको लेकर कोई अधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है। पर काउंसिल यूएई में शिफ्ट करने पर विचार कर सकती है।
6 देशों को लेना है भाग
एशिया कप में क्रिकेट खेलने वाले एशिया के 6 देश भाग लेने वाले हैं। एशिया कप के लिए श्रीलंका सहित पांच देश अफगानिस्तान, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान की टीमें शामिल हैं। वहीं एक टीम का फैसला क्वॉलिफायर के आधार पर होना है। क्वालिफायर में हांगकांग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई की टीमें शामिल है।