हनुमानगढ़, 16 जुलाई
नोहर फीडर में पूरे पानी की मांग लेकर जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में किसानों के साथ वार्ता की। इस दौरान किसानों व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता कर जिला प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण निर्णय़ लिए। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ( उत्तर) श्री अमरजीत सिंह मेहरड़ा ने बताया कि जिला कलेक्टर के साथ किसानों की वार्ता के दौरान जो निर्णय लिए गए उनमें हरियाणा में स्थित नेहराणा हैंड से सीपी-4 तक एक ही नहर बनाने के लिए फिजिबिलिटी चेक करने हेतु उच्च स्तर पर कमेटी गठन का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा हरियाणा क्षेत्र में स्थित नोहर एवं बरवाली नहर पर पानी चोरी रोकने हेतु राजस्थान एवं हरियाणा के अधिकारी मय पुलिस जाब्ता टीम का गठन हेतु जिला कलेक्टर सिरसा से संपर्क कर गस्त हेतु टीम गठित करने, बरवाली वितरिका मोघों की जांच हेतु हरियाणा सिंचाई विभाग व राजस्थान सिंचाई विभाग के अधिकारियों की संयुक्त कमेटी के लिए हरियाणा के मुख्य अभियंता से संपर्क कर कमेटी बनाने, नहरों के पटड़ों पर लगे हुए पेड़ों को हटाने के लिये शीघ्र ही तखमीने स्वीकृत कर टेण्डर प्रक्रिया के माध्यम से कार्य करवाने, सीपी-4 पर संवेदक के माध्यम से कर्मचारी की नियुक्ति करवाने का निर्णय लिया गया।
मुख्य अभियंता ने बताया कि उक्त लिये गये निर्णयों में हरियाणा से संबंधित मुद्दों के लिए उनके द्वारा अधीक्षण अभियंता श्री शिवचरण रैगर साथ तुरंत ही नोहर वितरिका, बरवाली वितरिका एवं सीपी-4 का निरीक्षण किया गया तथा सिरसा जाकर हरियाणा के अधीक्षण अभियंता से उक्त सभी मुद्दो पर विस्तृत चर्चा की गई। हरियाणा में स्थित नोहर फीडर का सफाई कार्य हरियाणा सिंचाई विभाग से कराने हेतु हरियाणा के अधिकारियों से बात की गई। कार्य एक दो दिन में प्रारंभ करवा दिया जायेगा।
जिला कलेक्टर के साथ हुई वार्ता में किसान प्रतिनिधि मंडल की ओर से पूर्व प्रधान नोहर श्री अमर सिंह पूनियां, श्री गोपीराम स्वामी, श्री रामकुमार सहारण, श्री रमेश गणगश, श्री रामकुमार जाखड़ एवं सिंचाई विभाग से जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ( उत्तर) श्री अमरजीत सिंह मेहरड़ा,अधीक्षण अभियंता श्री शिवचरण रैगर, अधिशाषी अभियंता श्री दीपक पंवार, सहायक अभियंता नोहर श्री विकास कुमार, कनिष्ठ अभियंता श्री अमर सिंह उपस्थित रहे।