9 C
London
Saturday, April 1, 2023

गोगामेड़ी मेले में सुरक्षा विभाग की यूनिट की मांग:विधायक अमित चाचाण ने मंत्री को लिखा पत्र, दर्शन के लिए आते हैं लाखों श्रद्धालु

- Advertisement -
- Advertisement -

नोहर विधायक अमित चाचाण ने नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री राजेन्द्र गुढा को पत्र भेजकर गोगामेड़ी में नागरिक सुरक्षा विभाग की यूनिट (उपकेन्द्र) खोलने की मांग की हैं। पत्र में बताया गया हैं कि गोगामेड़ी में हर साल उत्तरी भारत का प्रसिद्ध मेला भरता हैं। एक माह तक चलने वाले इस मेले में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, दिल्ली सहित राजस्थान के लाखों श्रद्धालु गोगाजी व गुरू गोरखनाथ की धोक लगाने पहुंचते हैं।
दुर्घटनाओं की बनी रहती है संभावना
इसके अलावा साल भर गोगामेड़ी में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता हैं। गोगामेड़ी मन्दिर मेले के दौरान देवस्थान विभाग के अधीन रहता हैं। पत्र में बताया गया हैं कि मेले में भीड़ नियंत्रण, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न आपदा-विपदाओं, घटना-दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती हैं। जिसको लेकर नागरिक सुरक्षा विभाग की यूनिट खोले जाने से किसी भी घटना की स्थिति में प्रारम्भिक तौर पर स्थानीय स्तर पर जान-माल के नुकसान को कम करने में मदद हो सकेगी। व्यवस्थाओं को भी इससे सहारा मिलेगा।

57 लाख रुपए का आएगा वित्तीय भार
पत्र में बताया गया हैं कि इस उप केन्द्र के खोले जाने से जो वित्तीय भार आएगा। उसका 25 प्रतिशत केन्द्र सरकार से पुनर्भरण हो सकेगा। पत्र में बताया गया हैं कि गोगामेड़ी में उपकेन्द्र खोले जाने से राज्य सरकार पर करीब 57 लाख रुपये का वित्तीय भार आएगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here