अबोहर, 16 जुलाई (शर्मा/सोनू)
नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई गुरमीत सिंह, लेडीकांस्टेबल ने बलात्कार के झूठे केस में फंसा कर ब्लैकमेल करने वाली महिला बबिता कुमार व भाई लालचंद को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई गुरमीत सिंह, लेडीकांस्टेबल व अन्य पुलिस पार्टी ने बलात्कार के झूठे केस में फंसा कर युवक को ब्लैकमेल करने वाली महिला बबिता कुमारी पुत्री रामकुमार व उसके भाई लालचंद पुत्र रामकुमार वासी गली नं. 5 नहिरा कालोनी श्रीगंगानगर राजस्थान को काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों बहन भाई को न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया। सरकारी वकील जोसन व शिकायतकर्ता राजीव कुमार के वकील श्याम सुंदर ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर आरोपियों के वकील ने भी अपनी दलीलें पेश की।

अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद दोनों बहन भाईयों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस मामले में एक आरोपी सुनीता रानी अभी फरार है। मामले की जांच जारी है। मिली जानकारी अनुसार राजीव कुमार पुत्र कैलाश चंद्र नई आबादी ने फाजिल्का के एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की थी कि बबीता रानी व उसका भाई व अन्य उसे बलात्कार के केस में झूठा फंसा कर उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच की। क्राईम एंड वूमैन सैल की मैडम रूपिंद्र कौर व डीएसपी हैडक्वाटर द्वारा जांच की गई। राजीव कुमार के खिलाफ दर्ज मुकदमा खारिज किया गया है उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में मुकदमा नं. 47, 11.06.22 भांदस की धारा 420, 384, 388, 389, 506, 120बी के तहत बबीता रानी पुत्री राम कुमार, लालचंद पुत्र राम कुमार व सुनीता रानी पत्नी लालचंद वासी गली नं.5, नहिरा कालोनी गंगानगर राजस्थान के खिलाफ मामला दर्ज किया था।