अनुबंध की गई भूमि अन्य को विक्रय करने पर गांव मलवानी के एक ही परिवार के 5 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
नोहर/फेफाना
थाना में जरिए न्यायालय के इस्तगासे के आधार पर गांव मलवानी के एक ही परिवार के 5 लोगों पर अनुबंध की गई भूमि अन्य को विक्रय करने पर मामला दर्ज मामला दर्ज हुआ हैं। मामले के अनुसार गांव मलवानी के भूपसिंह पुत्र रामकुमार शर्मा के साथ गांव के ही सूरजा राम पुत्र नानूराम ने अपनी 55 बीघा 9 बिस्वा में से 5 बीघा बारानी कृषि भूमि दस लाख रू में विक्रय करने का अनुबंध 3 अगस्त 2018 में किया था। जिसमेे साई पेटे पांच लाख रू 5 अगस्त 2018 को दिए गए। परिवादी को उक्त पांच बीघा भूमि का बैयनामा करवाने के लिए समय मांगता रहा। और 17 जून 2020 को 55 बीघा 9 बिस्वा में से 12 बीघा 11 बिस्वा अन्य किसान को विक्रय कर दी। ओर शेष रही 41 बीघा 13 बिस्वा में से पांच बीघा की सजिस्ट्री करवाने का आश्वासन देता रहा। लेकिन सुरजा राम ने अनुबंध की गई 5 बीघा सहित 41 बीघा 13 बिस्वा अपने परिवारजनों के नाम अनुबंध छिपाकर दानपात्र करवा दी। ओर अनुबंध बाबत दी गई राशि लौटाने से इंनकार कर दिया।
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सुरजा राम पुत्र नानूराम,
संदीप-सत्यवीर पुत्र सुरजाराम,
निर्मला पत्नी संदीप,
सरोज पत्नी सत्यवीर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच
फेफाना पुलिस थाना के एएसआई इन्द्राज सिंह को सौंपी गई हैं।