9.1 C
London
Wednesday, March 29, 2023

विदेश में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी: 2 लाख रुपए हड़पे,3 साल बाद भी विदेश नही भेजा

- Advertisement -
- Advertisement -

सीकरएक घंटा पहले

कॉपी लिंकडेमो पिक। - Dainik Bhaskar

डेमो पिक।

विदेश में नौकरी के नाम पर 2 लाख रुपयों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एजेंट ने पहले तो युवक को अपने झांसे में लेकर युवक से 2 लाख रूपये ले लिए। लेकिन 3 साल बाद भी विदेश नही भेजा है। पीड़ित युवक ने इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

नागौर के बावड़ी इलाके के रहने वाले लालाराम ने कोर्ट इस्तगासे से दांतारामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि करीब 3 साल पहले वह अपने किसी परिचित के जरिए दांता इलाके के रहने वाले विक्रम सिंह राजपूत से मिला। विक्रम ने लालाराम को विदेश भेजने का एजेंट बताया। विक्रम ने लालाराम को कहा कि वह है लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। वहां एक कंपनी में बहुत अच्छी नौकरी है । जो विक्रम लालाराम को दिलवा देगा। विक्रम ने लालाराम से कहा कि इसके लिए ₹150000 लगेंगे।

ऐसे में लालाराम विक्रम से के झांसे में आ गया। पहले विक्रम ने ₹50000 और पासपोर्ट देने के लिए कहा। इसके बाद लालाराम ने दो बार में उसे ₹55000 दे दिए। इसके बाद भी करीब 1 महीने में लालाराम ने विक्रम को 1.40 लाख रुपए और दिए। रुपए लेने के बाद विक्रम ने कहा कि अब वह लालाराम को चार दिन बाद विदेश भेज देगा। लेकिन तीन साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी विक्रम ने लालाराम को विदेश नहीं भेजा है। साथ ही रुपए देने से भी इंकार कर दिया है। फिलहाल लालाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here