8.7 C
London
Friday, March 24, 2023

कर्मचारी ने रची मैनेजर के किडनेप की साजिश: पत्नी को फोन कर मांगी थी 5 लाख फिरौती, चार बदमाश गिरफ्तार

- Advertisement -
- Advertisement -

भीलवाड़ाएक घंटा पहले

पुलिस ने किडनेप और फिरौती के मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

भीलवाड़ा में अजय इंडिया लिमिटेड रीको कंपनी के मैनेजर के किडनेप और फिरौती के मामले में पुलिस ने राजफाश कर दिया है। मामले में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया हैं। फैक्ट्री के एक कर्मचारी ने ही मैनेजर के किडनेप की पूरी प्लानिंग की थी। वह अभी फरार है।

मांगरोप थाना प्रभारी मोतीलाल राईका ने बताया कि 9 मई को आजाद नगर के रहने वाले आनंदीलाल चेचानी पुत्र किशन चेचानी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया था कि वह स्वरूपगंज रीको एरिया में संचालित होने वाली अजय इंडिया लिमिटेड रीको कंपनी में मैनेजर है। 7 मई को वह अपनी बाइक से फैक्ट्री जा रहा था। इस दौरान आरके प्रोसेस के पास दो बदमाशों ने उसकी बाइक रोकी और पीछे से दो बदमाश बाइक लेकर आए। पहले उसके साथ वहीं मारपीट की और उसके बाद उसका अपहरण कर उसे गवारड़ी बांध के जंगल में ले गए। जहां उसे बंधक बना दिया। इसके बाद उसकी पत्नी को फोन कर 5 लाख फिरौती की मांग की। जिस पर उसके साथ फैक्ट्री में काम करने वाले राजीव कुमार के साथ उसकी पत्नी ने 5 लाख भेजे। जिसे लेने के बाद आरोपियों ने उसे छोड़ा । पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गवारड़ी निवासी जमुना लाल गुर्जर पुत्र चंपा लाल गुर्जर, खाती खेड़ा निवासी कमलेश पुत्र शंकर लाल गुर्जर, प्रकाश पुत्र भगवान लाल गुर्जर व शंकर पुत्र नारायण नायक को गिरफ्तार किया है।

मुख्य आरोपी फरारपुलिस पूछताछ में सामने आया है कि किडनेप की पूरी कहानी इसी फैक्ट्री में पहले काम करने वाले मजदूरी करने वाले बंटी पुत्र देवा गुर्जर ने बनाई थी। बंटी गुवारड़ी का ही रहने वाला है। जिसने अपने गांव में रहने वाले जमनालाल गुर्जर व उसके तीन साथियों को इस प्लान में शामिल किया था। पुलिस अभी मुख्य आरोपी बंटी गुर्जर की तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं…

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here