सवाईमाधोपुर40 मिनट पहले
घटना स्थल पर जमा भीड़।
ट्रक की टक्कर से रविवार रात बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह अपने घर लौट रहा था, उससे पहले ही हादसा हो गया और जान चली गई। युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
कुश्तला पुलिस चौकी प्रभारी भरतलाल ने बताया कि मृतक मनराज यादव (22) पुत्र सुरेश यादव गांव जुवाड़ का रहने वाला था। वह किसी काम से बाइक से रवाजंना चौड़ गया था। रवाजंना चौड़ से वापस अपने घर लौटते समय रविवार रात जमवाय कॉलेज के पास उसकी बाइक को ट्रक ने ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि, युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चकनाचूरा हो गई। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से ट्रक को जब्त किया। शव को अस्पताल लेकर गए और घरवालों को सूचना दी।
खबरें और भी हैं…