9.3 C
London
Wednesday, March 29, 2023

रामसरा शराब की दुकान से 52 हजार कैश ले गए चोर:बाइक पर आए 4 बदमाश खिड़की से घुसे, CCTV की DVR भी ले गए

- Advertisement -
- Advertisement -

हनुमानगढ़ जिले के फेफाना थाना क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात चोर शराब ठेके से नकदी और शराब के कार्टन चोरी कर ले गए। बाइक पर आए 4 बदमाश ठेके लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चोरी कर ले गए। शराब ठेकेदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

एएसआई इंद्राज सिंह ने बताया कि असलम अली पुत्र युसफ अली निवासी वार्ड 33 नोहर ने थाने में रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत रामसरा में मेरी कम्पोजिट शराब की दुकान आवंटित है। शराब ठेके पर सेल्समैन सुनील कुमार और हेल्पर सुरेश शर्मा दुकान के पास ही कमरे में सोते हैं। बुधवार सुबह करीब 3 बजे 4 अज्ञात व्यक्ति खिड़की से दुकान में घुसकर चोरी कर रहे थे। इस दौरान आवाज होने पर सुनील और सुरेन्द्र जाग गए। उन्होंने आवाज लगाई तो 2 व्यक्ति दुकान के अंदर से शराब का कार्टन लेकर भागते दिखे, जबकि 2 व्यक्ति बाइक लेकर दुकान की साइड मे खड़े थे। इसके बाद चारों आरोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गए। सेल्समैन ने शराब ठेके को चेक किया तो 52 हजार रुपए नकदी, 4-5 बोतल अंग्रेजी शराब, 2 कार्टन बियर के गायब मिले। इस दौरान चोर सीसीटीवी कैमरे की DVR भी तोड़कर ले गए। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश जुटी है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here