उदयपुर38 मिनट पहले
कॉपी लिंक
जनजाति खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे कोच।
राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत सोमवार को उदयपुर दौरे पर रहेंगे। वैभव गहलोत सोमवार शाम 5 बजे और उदयपुर के गांधी ग्राउंड में केंद्रीय जनजाति प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत करेंगे। यह शिविर खेल विभाग, राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर और क्षेत्रीय खेलकूद केंद्र प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर की साझे में हो रहा है। उदयपुर प्रशासन ने शिविर की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
इस शिविर की शुरुआत में सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एम्बेसडर डॉ. दिव्यानी कटारा, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी और कोच मौजूद रहेंगे।
इसे लेकर जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि 12 जून तक चलने वाले शिविर में संभाग के 300 जनजाति खिलाड़ी अगले 21 दिनों तक एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, हैंडबॉल, फुटबॉल और तीरंदाजी में इन खेलों के प्रशिक्षणों से ट्रेनिंग लेंगे। इस शिविर में जनजाति खिलाड़ियों के लिए आवास, भोजन, चिकित्सा सहित तमाम व्यवस्थाएं होंगी।
खबरें और भी हैं…