Safarnama.news
फेफाना.
नोहर फीडर में चार सीपी हेड से निर्धारित 332 क्यू.पानी की मांग को लेकर चक 7 जेएसएन में क्रमिक अनशन व धरने पर बैठे किसानों ने जल संसाधन विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर खाली पड़ी जसाना वितरिका नहर में डेरा डाल दिया।

किसानों ने कहा कि विभाग व जनप्रतिनिधि नहरों में पानी दिलाने में असमर्थ होने के कारण इन्हें विश्राम करने में उपयोग लिया जाएगा। बुधवार को एसई शिवचरण,कार्यवाहक एक्सईएन दीपक कुमार,एईएन मुकेश कुमार,फेफाना उप तहसीलदार हनुमान सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों की किसानों की वार्ता हुई।
एसई शिवचरण ने बताया कि जसाना आंदोलन के समझौते के अनुरूप प्रदेश की सरकार को पत्र लिखकर बताया कि नहराना हेड से चार सीपी हेड(हरियाणा)तक नोहर फीडर के 332 में से 106 क्यू.पानी बरवाली की नहर में प्रवाहित होकर आता हैं। पानी 106 क्यू.नोहर फीडर को होने के बावजूद बरवाली नहर से जुड़े किसान उपयोग कर लेने से किसानों को पानी नहीं मिल रहा ओर चार सीपी हेड पर बरवाली से सीधा मल्लेका माइनर का साइफन बनाने व दोनों राज्यों की संयुक्त फोर्स बनाने बनाने का पत्राचार किया जा चुका हैं। किसान इक्क्ठा 332 क्यू.पानी की मांग पर अडिग रहने से वार्ता विफल रही। वार्ता में संयुक्त किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामकुमार सहारण ने कहा किसानों को विभाग पर विश्वास नहीं रहा इसलिए नोहर ऑफिस के ताला लगा दो । वार्ता में एनपी 11 के काशीराम ढुकिया,पूर्व प्रधान अमरसिंह पूनियां,बोहड़ सिह सरदार,राजकुमार जाखड़,भूपसिंह बिजारणियां,गोपीराम स्वामी सहित समिति के पदाधिकारी मौजूद थे। बता दें कि बुधवार को 18 वें दिन रामानंद बिजारणियां,बलदेव बिजारणिया,सुभाष बिजारणियां ,जयसिंह बिजारणियां व राममूर्ति ढाका क्रमिक अनशन ओर रामकुमार सहारण,बोहड सिंह, काशीराम ढुकिया, जयपाल सहारण, हेमराज बिजारणियां, महेंद्र भादू, राजकुमार जाखड़,बंशीलाल बिजारणियां,देवीलाल बिजारणियां,सुरेश सिहाग,विनोद ज्याणी,बनवारी लाल ज्याणी, कृष्ण गोदारा,देवतराम ज्याणी, हरिसिंह गोदारा,, देवीलाल बिजारणियां, बलवीर ज्याणी, देवकरण जाखड़, मांगीलाल खाती व शीशपाल गोदारा सहित धरने पर डटे रहे।