फेफाना पुलिस थाने की कार्रवाई सोशल मीडिया पर नकली हथियार के साथ फोटो वायरल करने पर फेफाना का एक युवक शांतिभंग में गिरफ्तार
फेफाना-
फेफाना पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डमी हथियारों के साथ तस्वीर पोस्ट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
बीकानेर रेंज के निर्देश पर समस्त रेंज में सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन साइबर क्लीन चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस थाना फेफाना में ओम प्रकाश महा निरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर तथा पुलिस अधीक्षक जिला हनुमानगढ़ द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु बीकानेर संभाग को साइबर मुक्त करने के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन साइबर क्लीन की निरंतरता में सुरेश चंद जांगिड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार आरपीएस वर्ता अधिकारी के निर्देशन में
मानसिंह थाना अधिकारी पुलिस थाना फेफाना के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर नकली हथियार के साथ फोटो वायरल करने वाले अजय सिंह पुत्र दिनेश सिंह भाटी उम्र 20 साल वार्ड नंबर 9 निवासी फेफाना थाना प्रभारी मान सिंह ने बताया कि लगातार पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर है ।