9.6 C
London
Saturday, April 1, 2023

रात के अंधेरे में हरे पेड़ काटकर तस्करी: पुलिस ने दबिश देकर पकड़ी क्रेन और ट्रैक्टर, आरोपी हो गए फरार

- Advertisement -
- Advertisement -

डूंगरपुर27 मिनट पहले

कॉपी लिंकपुलिस ने मौके से ट्रैक्टर में भरी और नीचे रखी गीली लकड़ी बरामद की है। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर में भरी और नीचे रखी गीली लकड़ी बरामद की है।

डूंगरपुर की साबला थाना पुलिस ने अवैध रूप से हरे पेड़ काटकर तस्करी करने वाले लोगों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने रात के अंधेरे में एक क्रेन और ट्रैक्टर को जब्त किया है। हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नीम की गीली लकड़ी बरामद की है। पुलिस ने इसकी सूचना क्षेत्रीय वन अधिकारी को दी है। अब वन विभाग की टीम मामले की जांच करेगी और जुर्माना की कार्रवाई करेगी।

डीएसपी नोपाराम भाकर ने बताया कि रविवार रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि माल से पचलासा जाने वाले रोड पर अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई चल रही है। इस पर साबला थानाधिकारी मनीष कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सूर्यवीरसिंह और सुरेंद्र सिंह की टीम पचलासा जाने वाले रोड पर दबिश दी तो कुछ लोग रात के अंधेरे में अंधाधुन हरे नीम के पेड़ों की कटाई कर रहे थे और गीली लकड़ी को क्रेन के जरिए ट्रैक्टर में भर रहे थे। पुलिस के पहुंचने पर तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर में भरी और नीचे पड़ी नीम की गीली लकड़ी जब्त कर ली है।

खबरें और भी हैं…

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here