9.6 C
London
Saturday, April 1, 2023

हनुमानगढ़ स्थापना दिवस पर पेरामाउंट पब्लिक स्कूल फेफाना के बच्चों ने वृक्षारोपण किया

- Advertisement -
- Advertisement -

पेरामाउंट पब्लिक स्कूल फेफाना के बच्चों ने
हनुमानगढ़ स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण किया
फेफाना
पेरामाउंट पब्लिक स्कूल फेफाना में हनुमानगढ़ स्थापना दिवस पर बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
निदेशक रमेश कड़वासरा व प्रिंसीपल अजय भारती ने बताया कि हर साल जुलाई माह में मानसून की शुरुआत होती है और वही हनुमानगढ़ स्थापना दिवस भी 12 जुलाई को है इसलिए अच्छा है कि हम हनुमानगढ़ को हरा भरा करने के लिए इस दिन ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने चाहिए इस दौरान

स्कूली बच्चों को पेड़-पौधे लगाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि बच्चों को अपने गांव के सार्वजनिक स्थानों में पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। वृक्ष हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं। जीवों द्वारा छोड़े गए कार्बन डाइ-ऑक्साइड को ये जीवनदायिनी ऑक्सीजन में बदल देते हैं। इनकी पत्तियों, छालों एवं जड़ों से हम विभिन्न प्रकार की औषधियां बनाते हैं। इनसे हमें रसदार एवं स्वादिष्ट फल प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि जहां वृक्ष पर्याप्त मात्रा में होते है, वहां वर्षा की मात्रा भी सही होती है। वृक्षों की कमी सूखे का कारण बनती है। वृक्षों से पर्यावरण की खूबसूरती में निखार आता है। इस दौरान स्कूल स्टाफ के
अरुण सुथार,अनुप्रीत,सीमरन, अनमोल, ममता, प्रवीण, मोनिका सुथार,मीनी,अनीता, सिमरन, सविता, प्रवीण,कंसीका, कंचन,मोनिका छाबड़ा,सोनम, कनिष्क व विलसी मौजूद थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here