8.7 C
London
Friday, March 24, 2023

निशुल्क योजना में 824 दवाइयां और जुड़ीं, राजस्थान पहला राज्य जहां 1795 दवाइयां फ्री

- Advertisement -
- Advertisement -

JAIPUR RAJASTHAN
निशुल्क योजना में 824 दवाइयां और जुड़ीं, राजस्थान पहला राज्य जहां 1795 दवाइयां फ्री

प्रदेश में संचालित निशुल्क दवा योजना में 824 और दवाइयों को शामिल किया गया है। इससे राजस्थान देश में ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां 1795 तरह की दवाइयां व सर्जिकल आइटम आमजन को निशुल्क मिल सकेंगे। इन दवाइयों में नेत्र, एंटीबायोटिक इंजेेक्शन, दर्द निवारक, स्किन मेडिसिन, विटामिन इंजेक्शन, नेजल स्प्रे, अस्थमा, कफ सीरप (बच्चों के भी) आदि शामिल हैं। पिछले 4 माह से इसकी तैयारी कर रहे राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरएमएससीएल) के अधिकारियों का कहना है कि दवाइयों की सूची बना ली गई है। प्रयास है कि अगस्त में सप्लाई शुरू हो जाए। शुरुआती दौर में 1057 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बाद में बजट बढ़ाया जा सकता है।
इन बीमारियों की दवाइयां होंगी फ्री
{ब्रेन स्ट्रोक, कार्डियक, आर्थराइटिस, नेत्र, जनरल मेडिसिन, ग्रोथ हार्मोन्स, डायबिटीज, कैंसर की लगभग सभी तरह की दवाइयां। {गस्ट्रो, न्यू एंटीबायटिक, आईवीएफ, एंटी फंगल, आर्गन ट्रांसप्लांट में काम आाने वाली दवाइयां। {टेस्ट में काम आने वाली कंट्रास्ट व डाई, लिवर सिरोसिस, गेस्ट्रो कैंसर, ब्लड प्रेशर, विटामिन सहित सभी तरह की दवाइयां।
पहली बार डॉक्टर्स की मदद के बिना ही लिस्टिंग
योजना में अभी 713 तरह की दवाइयां, 181 तरह के सर्जिकल आइटम और 77 तरह के सूचर्स शामिल हैं। आरएमएससीएल 17550 चिकित्सा संंस्थानों में ये दवाएं उपलब्ध करा रहा है। दवाइयां बढ़ाने के लिए आरएमएससीएल ने पहली बार डॉक्टर्स और बाहरी सहयोग के बिना अपने स्तर पर तैयारी पूरी की। पहले डॉक्टरों से सहयोग लेते रहे हैं।
अारएमएससीएल अव्वल
निशुल्क दवा वितरण-आपूर्ति में आरएमएससीएल देश में पहले स्थान पर है। केंद्र की ओर से जारी जून की रैंकिंग में प्रदेश को यह स्थान मिला है। दूसरे पायदान पर तेलंगाना, तीसरे पर आंध्र प्रदेश है।
चौथे पर हरियाणा, पांचवें पर मध्य प्रदेश, छठे पर छत्तीसगढ़ रहा है।
हम लंबे समय से इस काम में लगे थे। पहली बार हमने डॉक्टर्स व अन्य बाहरी मदद के बिना सफलता पूर्वक लिस्टिंग की है। टेंडर भी जनरेट कर दिए हैं। अगस्त के अंत तक दवाइयां मिलनी शुरू हो जाएंगी। -अनुपमा जोरवाल, एमडी, आरएमएससीएल

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here