भादरा|
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरतपुरा में राजस्थान मेघवाल समाज एवं पुलिस प्रशासन द्वारा नशा मुक्त अभियान का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों और युवाओं को न नशा करेंगे और न ही करने देंगे की शपथ ोदिलाई गई। पुलिस, प्रशासन की तरफ से एएसआई अशोक कुमार व एएसआई कालूराम ने नशा त्यागने व बुराइयों को छोड़ने की अपील की।
राज. मेघवाल समाज की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष रामपाल दहिया, जिला महामंत्री पवन सेवदा ने बताया कि नशा एक बहुत बड़ी बीमारी है। इससे हमें बचना चाहिए। इस अवसर पर सरपंच प्रताप सिंह बेनीवाल, जयवीर सिंह डूडी, दलीप जाखड़, सुभाष जाखड़, सोनू भंनखड, मुकेश भनखड़ आदि मौजूद थे।