Sudhir Chaudhary Join Aaj tak :
जी न्यूज छोड़ने के बाद सुधीर चौधरी ने बतौर कंस्लटिंग एडिटर इंडिया टुडे ग्रुप का चैनल आज तक ज्वाइन कर लिया है। यह जानकारी इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कल्ली पुरी ने साझा की है। सुधीर चौधरी के आज तक ज्वाइन करने की जानकारी साझा करते हुए कल्ली पुरी ने लिखा है, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सुधीर चौधरी आज तक में सलाहकार संपादक के रूप में हमारे साथ जुड़ेंगे। सुधीर और आज तक हमारे 100 मिलियन दर्शकों के लिए उनके द्वारा एंकर किया गया एक रोमांचक नया शो लाने के लिए सहयोग कर रहे हैं। यह शो न्यूज डायरेक्टर सुप्रिया प्रसाद की देखरेख में होगा।’