चौकी भवन में प्रारंभ हुआ फेफाना पुलिस थाना
फेफाना.गांव की पुलिस चौकी का प्रमोशन मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में किया गया था। पुलिस प्रशासन चौकी भवन में ही थाना शुरू कर दिया।
फेफाना पुलिस थाना के प्रथम प्रभारी मानसिंह सहित पुलिसकर्मियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। चौकी में थाना से जुड़े गांवों के सरपंचों सहित जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों
ने बढ़ रहे नशे पर अंकुश लगाने की बात कहीं। सीआई मानसिंह ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र नशा मुक्त कर देने का भरोसा दिलाया। बैठक में पूर्व प्रधान अमरसिंह पूनियां,रतनपुरा सरपंच जिंद्रपाल गोदारा,जसाना सरपंच लालचंद सारसर,फेफाना के भूतपूर्व सरपंच रामजीलाल,ओमप्रकाश नायक,मलवानी सरपंच प्रतिनिधि माडूराम सहारण,ओमप्रकाश बिजारणियां,गुडिय़ा के पूर्व सरपंच मनीराम गढ़वाल,मजीद खां,हाकम अली सहित ग्रामीणों,जनप्रतिनिधियों के साथ सीआई मानसिंह,इन्द्राज सिंह,जसवंत पूनियां,शेर सिंह व चन्द्रमोहन सहित स्टाफ मौजूद था।
वहीं,रविवार को पूर्व प्रधान अमरसिंह पूनियां सहित ग्रामीणों ने थाना भवन का अवलोकन कर भवन के विस्तार पर चर्चा की। पूनियां ने बताया कि जन सहयोग से थाना भवन का शीघ्र ही विस्तार किया जाएगा।
ये है गांव थाने में शामिल:नव सृजित थाने में फेफाना, ढाणी लाल खां(देईदास), 16 केएनएन,
रतनपुरा(1 आरपीएम),पिचकारांई (6 बिरानी),जसाना, ढाणी अराईयान, रामसरा, 22 एनटीआर, गुडिय़ा,
चक 16 जेएसएन,राजपुरिया,पदमपुरा,जनानिया,चारणवासी,मलवानी गांव फेफाना थाना
क्षेत्र शामिल हैं। बता दें कि पदमपुरा,गुडिय़ा ग्राम पंचायत गोगामेडी थाने में होने के कारण न्याय मांगने के लिए लोगों को 35 किमी
का सफर तय करना पड़ता हैं। अब दोनों गांवों से फेफाना थाना मात्र पांच किमी दूर हैं। नाथूसारी चौपटा (हरियाणा)समेत 4 थानों से घिरा हैं। पड़ोसी राज्य की सीमा पर होने के कारण यह थाना अंतर्राज्यीय अपराधों की रोकथाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। यहां हरियाणा से कच्चे व पक्के मार्गो से देशी मदिरा के साथ मेडिकल,चिट्टा,अफीम सहित नशे की खैफ आती हैं।

ग्रामीणों का कहना हैं कि नशे के साथ-साथ पुलिस प्रभाव से गांवों में शंाति ओर भाईचारा भी बढ़ेगा।
ये पद है स्वीकृत:1 सीआई, 5 एसआई, 5 एएसआई, 7 हेड कांस्टेबल व 35 रिजर्व के पद स्वीकृत किए गए हैं। वहीं नए थाने में 1 जीप, 2 बाइक, 4 वायरलेस सेट और फर्नीचर के लिए बजट स्वीकृत किया गया है। नया भवन बनने तक थाना पुराने चौकी भवन में ही चलेगा। फेफाना थाना खुलने से जिले में थानों की कुल संख्या 18 हो गई।
अपराध नियंत्रण व नशा मुक्त होगा क्षेत्र
थाना प्रभारी मानसिंह ने बताया कि फेफाना पुलिस थाना क्षेत्र शीघ्र ही नशा व अपराध मुक्त होगा। इसके लिए पुलिस मुस्तैदी से कार्रवाही करेंगी। किसी भी नशे के व्यापारी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस समय-समय पर गांवों में गस्त करेंगी। ओर लोगों को शीघ्र न्याय देने के लिए पूरा थाना प्रयासरत रहेगा। क्षेत्र में अमन शांति ओर भाईचारा बढ़ेगा।