.रविवार को हुई 5-6 आंगुल बरसात ने फेफाना ग्राम पंचायत के निकासी पानी की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी।
निकासी के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण मामूली बरसात आते ही लोगों के घरों में पानी भरने से लोगों में ग्राम पंचायत के खिलाफ भारी रोष हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत ने गलियों का निर्माण करते समय रिहायशी मकानों के लेवल को नहीं देखा और गलियोंं के अनुचित लेवल में नालियां बना दी।

वहीं ग्रामीणों का कहना हैं कि ग्राम पंचायत अति आवयश्क गली चिन्हित कर बनाने की बजाए अपने निजी लोगों को लाभ पहुंचानें के लिए बिना पूर्व निर्धारित योजनाओं में गलियों का निर्माण करवा रही हैं। आवश्यक गलियों का निर्माण न होने के कारण घरों में बरसाती पानी घुसने की समस्यां बनी हुई हैं। वार्ड 6,15 व 20 के ख्याली राम छिंपा,दुलाराम, रोहिताश, धर्मपाल सैनी,मोहन चारण,माडूराम छिंपा, महेंद्र सैनी,बाबूलाल, इंद्राज, सुभाष स्वामी, औंकार, रामप्रकाश,महावीर सहित ने आरोप लगाया कि सरपंच को सूचना देने के बावजूद उनके घरों में घुसे पानी की निकासी व्यवस्था नहीं की गई।
ग्रामीणों ने खुद बरसात के दौरान बाल्टियों से घरों में घुसा पानी निकाल घर बचाएं। ग्रामीणों के अनुसार घरों से निकल रहे गंदा पानी के निकासी का रास्ता बंद है। जिसके कारण करीब एक दर्जन घरों में गंदा पानी घुस गया है। साथ ही मुहल्लें की दो-तीन गलियों में जल भराव की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। गलियों में जल भराव से आवगमन बंद होने से ग्रामीण पंचायत के प्रति काफी नाराज नजर आए। लोगों का कहना है कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो स्थिति और भी विकट हो जाएगी। वहीं गंदे पानी के जमाव से लोगों को बीमारी फैलने की भी चिंता सता रही है। लोग जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान की मांग कर रहे हैं।