पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा-10’ पांच साल बाद टीवी पर दस्तक देने वाला है। जी हां, शो के मेकर्स सीजन-10 के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। करीबी बताते हैं कि शो फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है। शुरुआती प्लानिंग के मुताबिक, मेकर्स इसे अगस्त के आखिरी हफ्ते में लांच करने का सोच रहे हैं। इस सीजन की खास बात यह है कि मेकर्स ने एक नहीं बल्कि दो पॉपुलर क्रिकेटर को अप्रोच किया है और उन्हें यकीन है कि दोनों ही इस शो के लिए हामी भर देंगे।
शो के मेकर्स ने युवराज-हरभजन को किया अप्रोच
शो के करीबियों ने आगे बताया, “मेकर्स इस सीजन को बड़े स्केल पर लांच करने की प्लानिंग में जुट गए हैं। 5 साल के बाद इसकी वापसी होगी। मेकर्स इसी बात को पूरी तरह से ऑडियंस के सामने हाईलाइट करेंगे। उनकी कोशिश है कि कंटेस्टेंट्स के रूप में बड़े स्टार्स इस शो से जुड़े, जिसके लिए उन्होंने टेलीविजन, बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के जानी-मानी पर्सनालिटीज को अप्रोच करना शुरू कर दिया है। फिलहाल दो बड़े क्रिकेटर्स युवराज सिंह और हरभजन सिंह को टीम ने अप्रोच किया है।
खास बात यह है कि दोनों ही क्रिकेटर्स ने इस शो में अपनी रूचि दिखाई है। हालांकि, अब तक किसी भी तरह का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं हुआ है। मेकर्स को उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक ये क्रिकेटर्स ऑन-बोर्ड आ जाएंगे।”
पहले भी शो में कई क्रिकेटर्स कर चुके हैं पार्टिसिपेट
बता दें कि यह पहली बार नहीं जब ‘झलक दिखला जा’ में कोई क्रिकेटर पार्टिसिपेट करते नजर आएंगे। इससे पहले श्रीशांत, इरफान पठान, कृष्णमाचारी श्रीकांत और सनथ जयसूर्या भी शो का हिस्सा बतौर कंटेस्टेंट बन चुके हैं। हरभजन सिंह की बात तो करें तो वे रियलिटी शो ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ में मोना सिंह के साथ अपनी डांसिंग स्किल्स एक्स्प्लोर करते दिखे थे। उन्होंने शो का टाइटल भी जीता था। वहीं युवराज सिंह यदि इस शो के लिए हामी भरते हैं तो ‘झलक दिखला जा-10’ उनका टीवी डेब्यू होगा।
माधुरी दीक्षित और करण जौहर बतौर जज दिखाई देंगे
बता दें कि, रणवीर बराड़, निक्की तंबोली, मोहसिन खान, रिद्धिमा पंडित, तेजस्वी प्रकाश, उमर रियाज, अदा खान, अवेज दरबार, श्रद्धा आर्या, दिव्या अग्रवाल, दिव्या त्रिपाठी, निमृत कौर अहलूवालिया जैसे टीवी सेलेब्स भी शो में नजर आ सकते हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स में से माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही शो में बतौर जज दिखाई दे सकते हैं।