सिरसा ब्रेकिंग।
सिरसा शहर थाना की कीर्ति नगर चौंकी की बड़ी कार्रवाई। कीर्ति नगर पुलिस चौंकी के इंचार्ज उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने चोर गिरोह पकड़ा।
रतिया और फतेहाबाद के रहने वाले हैं चोर गिरोह के सदस्य।
दिन में रैकी और रात को गोदाम का ताला तोड़कर करते थे चोरी।
पुलिस ने सिरसा के गौशाला रोड गोदाम से शनिवार सुबह चोरी किए चावल के 50/60 कट्टे को गाड़ी सहित काबू किया।
पुलिस गस्त के दौरान पकड़े गए चोर गिरोह के सभी सदस्य।
4 जुलाई को सिरसा के वायुसेना केंद्र के नजदीक गोदाम से चोरी हुए ग्वार के कट्टों के साथ साथ गेंहू चोरी की गुत्थी भी सुलझी।