8.7 C
London
Friday, March 24, 2023

बेटे ने दिया मां के नहर में धक्का: नशे और प्रेम प्रसंग से नाराज थी मां, आरोपी को भेजा जेल

- Advertisement -
- Advertisement -

हनुमानगढ़ जिले की जंक्शन पुलिस ने सुरेशिया निवासी महिला की हत्या के आरोप में उसके बेटे सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बेटे ने अपने ही दोस्त के साथ मिलकर मां को नहर में धक्का देकर मारने की वारदात कबूल की है। आरोपी ने बताया कि मां उसकी नशे की लत और दूसरी जाति की युवती से शादी करने की बात से नाराज थी। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

जांच अधिकारी एससी-एसटी सीओ प्रहलाद राय ने बताया कि 4 जुलाई को सुरेशिया निवासी राज सिंह ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया था कि ट्रक ड्राइवर होने के कारण वह कई दिनों तक घर से बाहर रहता है। वह 13 जून को ट्रक लेकर घर से रवाना हुआ। 15 जून को पत्नी जसविन्द्र कौर से फोन पर सम्पर्क करना चाहा, लेकिन बात नहीं हुई। अपने बेटी से बात करने पर राज सिंह को पता चला कि पत्नी जसविन्द्र कौर ने पुत्र सोनू उर्फ हरदीप को लड़-झगड़ कर घर से निकाल दिया है। इस पर 2 जुलाई को पीड़ित ने जंक्शन थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी दी। जिसकी जांच एएसआई भूपसिंह को सौंपी गई।

सादुल ब्रांच नहर से मिला था शव
इस बीच सूरतगढ़ सिटी थाना से 17 जून को सादुल ब्रांच नहर से अज्ञात लाश के बहकर आने की सूचना जंक्शन पुलिस को मिली। शव बुरी तरह सड़ जाने के कारण तीन दिन बाद सूरतगढ़ पुलिस ने शव का अन्तिम संस्कार करवा कपड़े शिनाख्त के लिए मालखाना में रखवाए थे। जंक्शन पुलिस की ओर से शिनाख्त करवाए जाने पर राज सिंह ने कपड़े अपनी पत्नी के होने की बात स्वीकार की। इसके साथ ही उसने अपनी पत्नी की हत्या करने का शक भी अपने पुत्र सोनू उर्फ हरदीप पर जताया।

पिता ने पुत्र पर जताया था शक
राज सिंह ने बताया कि उसका पुत्र नशा करने का आदी था। उसकी मां जसविन्द्र उसे नशा करने से मना करती थी। वहीं, सोनू किसी अन्य जाति की लड़की से विवाह करना चाहता था परन्तु मां के इनकार के कारण वह उससे रंजिश रखने लगा। जंक्शन पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच एससीएसटी सेल प्रभारी प्रहलाद राय को सौंपी। पुलिस ने जांच के दौरान जब आरोपी पुत्र सोनू उर्फ हरदीप सिंह व उसके साथी बादल सिंह रायसिख निवासी सूरेवाला से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बाइक पर बिठाकर जबरदस्ती सादुल ब्रांच में अपनी मां को गिराने की बात स्वीकार की।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here