9.1 C
London
Wednesday, March 29, 2023

जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना के बाद एक और बड़ी खबर आई है. यहां शुक्रवार की शाम करीब 5 बजकर 21 मिनट पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया है. इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान बताया जा रहा है.

- Advertisement -
- Advertisement -

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर में आया भूकंप

पाकिस्तान है भूकंप का केंद्र

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के लिए शुक्रवार आपदाओं का दिन रहा. एक तरफ अमरनाथ गुफा के करीब बादल फटने के कारण जहां 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में भूकंप के झटके भी महसूस किए गए. हालांकि, भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम अमरनाथ गुफा के करीब बादल फटने की घटना हुई. इसकी वजह से कई टेंट बह गए और 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. घटना की खबर मिलने के बाद पूरे प्रशासनिक अमले का ध्यान अमरनाथ गुफा के करीब हुई घटना को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन पर था कि एक और प्राकृतिक आपदा की खबर आ गई.

जम्मू कश्मीर में बादल फटने की घटना के बाद अब भूकंप की भी खबर आई है. ये दोनों ही घटनाएं लगभग एक ही समय की बताई जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में शुक्रवार की शाम करीब 5 बजकर 21 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.

पाकिस्तान में था भूकंप का केंद्र

 

ये भी पढ़ें- J&K: अमरनाथ हादसे पर हेल्पलाइन नंबर जारी, सेना ने संभाला रेस्क्यू ऑपरेशन रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है. जम्मू कश्मीर में महसूस किए गए इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान बताया जा रहा है. इस भूकंप का केंद्र जमीन से 150 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. फिलहाल, इस घटना में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

एक ही समय हुईं आईं दोनों आपदाएं
विकट भौगोलिक संरचना वाला राज्य जम्मू कश्मीर प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से भी संवेदनशील माना जाता है. जम्मू कश्मीर में शुक्रवार की शाम दो-दो प्राकृतिक आपदाएं आईं और वह भी लगभग एक ही समय पर. एक हादसे में कई लोगों की जाने चली गई.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here