Safarnama.news
राजस्थानी सिनेमा की मशहूर फिल्म फौजी की फ़ैमिली के दमदार किरदार कोमेडियन ताऊ मोमन यानि नंदलाल सोनी (भादरा) का लंबी बीमारी के पश्चात निधन हो गया।
राजस्थानी सिनेमा के लिए संजीवनी का काम करने वाली ब्लॉक बास्टर फ़िल्म फौजी की फैमिली में काशी यानि प्रकाश गांधी के पिता मोमन का दमदार किरदार निभाने वाले मोमन ताऊ के अभिनय को आज भी शायद आप भुला नहीं पाए होंगे। जिसने भी यह मूवी देखी वो बार बार देखता गया।
नंदलाल सोनी राजस्थानी फ़िल्म फ़ौजी की फ़ैमिली में ताऊ मोमन के मुख्य किरदार में दिखे थे जिसके बाद लोगों में इनकी लोकप्रियता खूब बढ़ी और इनके अभिनय के सब दीवाने हो गए। करीब 80 वर्षीय नंदलाल सोनी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। आखिरकार उनका अब देहांत हो गया।
ताऊ मोमन जी बहोत ही प्रतिभाशाली ऐक्टर थे। मेने आज तक इतना नेचुरल ऐक्टर नही देखा।
30 june को ताऊ जी से अंतिम बार मिलने का
सोभाग्य प्राप्त हुआ ओर उनका आशीर्वाद मिला।
भगवान उनकी आत्मा शांति प्रदान करें ओर अपने श्री चरणो में जगहा दें।ओर परिवार जनो को इस मुस्किल घड़ी में हिम्मत दें – प्रकाश गांधी राजस्थानी एक्टर व सिंगर्स