राजेश इंदौरा फेफाना –
नोहर फिडर में 332 क्यूसेक पानी की मांग को लेकर किसानों की भूख हड़ताल व धरना शुरू है। वही 08 जुलाई को फेफाना में होने वाली महापंचायत के लिए किसान लामबंद होने लगे हैं। मंगलवार को किसानों ने महापंचायत को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों की कई टीमें जनसंपर्क कर किसानों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। इससे पहले संगठन के कई पदाधिकारियों ने बैठक कर महापंचायत की सफलता के लिए रणनीति बनाई और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। बाद में महापंचायत स्थल पर पहुंचकर टेंट आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। किसानों के अनुसार अपने हक का पानी व किसान सम्मान बचाओ महापंचायत का बिगुल फूंक दिया है।

किसानों ने गांवों में जनसंपर्क अभियान तेज किया जल उपभोक्ता संगम 11 के अध्यक्ष काशीराम ढुकिया व संयुक्त किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामकुमार सहारण
पूर्व पंचायत समिति प्रधान अमरसिंह पूनिया , राजकुमार जाखड़ व रवि भादू का कहना है कि आंदोलन को और गति देने के लिए किसान भरसक प्रयास कर रहे हैं। गांवों में जाकर आंदोलन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आगामी 08 जुलाई को फेफाना में एक किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आंदोलनकारी किसानों ने गांवों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इस महापंचायत में नोहर फिडर के तमाम काश्तकार
किसान हिस्सा लेंगे इस दौरान महिलाओं ने भी कहा कि लगातार किसानों के आंदोलन में उनका सहयोग करेंगी।
इस दौरान धरना 10 वे दिन व क्रमीक अनशन पर 09 वे दिन भी जारी रहा । शिशपाल सिहाग,सागरमल जाखड़, वेदपाल सहारण, कृष्ण सिहाग व सुरेन्द्र टोकसिया क्रमिक अनशन पर बैठे।