10.9 C
London
Thursday, March 30, 2023

अनुपस्थित चल रहे अग्रेजी के शिक्षक को लगाया पदमपुरा से लूणकरसर,पदमपुरा में नहीं लगाया अभी शिक्षक 

- Advertisement -
- Advertisement -

The safarnama.news

फेफाना। गांव पदमपुरा के राउमावि में पिछले चार -पांच साल से लगातार अनुपस्थित चल रहे अंग्रेजी के वरिष्ठ अध्यापक को ग्रामीणों द्वारा सोमवार से शुरू किए गए धरने के बाद मंगलवार को संयुक्त स्कूल शिक्षा बीकानेर संभाग के निदेशक राजकुमार शर्मा ने अग्रेजी के वरिष्ठ अध्यापक मुकेश मीणा को पदमपुरा से लूणकनसर(बीकानेर)लगा दिया। विदित रहे कि मंगलवार दूसरे दिन स्कूल के आगे ग्रामीणों का धरना जारी रहा। फेफाना उप तहसीलदार हनुमान सिंह धरना स्थल पर पहुंचें ओर ग्रामीणों की समस्या सुनकर मांग को लेकर एसडीएम नोहर सहित उच्चधिकारियों को पत्राचार किया। जिसके तुरन्त बाद निदेशालय द्वारा प्रधानाचार्य को उक्त शिक्षक को स्कूल के पद से कार्यमुक्त करने के आदेश जारी किए गएा।

निदेशालय द्वारा प्रधानाचार्य को उक्त शिक्षक को स्कूल के पद से कार्यमुक्त करने के आदेश जारी किए गए

बता दें कि राउमावि पदमपुरा में कार्यरत अंग्रेजी विषय के वरिष्ठ अध्यापक मुकेश मीणा लंबे समय से अनुपस्थित था लंबी अनुपस्थिति के चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी जिसकी ग्रामीणों द्वारा बार-बार जनप्रतिनिधियों व शिक्षा विभाग के उच्चधिकारियों को अवगत करवाते रहे। लेकिन न सुनवाई हुई न शिक्षक ने डयूटी ज्वाइंन की। नतीजन ग्रामीणों ने नियुक्त शिक्षक को कार्यमुक्त करने के लिए स्कूल गेट के आगे अनिश्चितकालीन धरना सोमवार से शुरू कर दिया। दूसरे दिन मंगलवार को धरने पर स दौरान पहले दिन धरने पर पंस सदस्य राजेश डूडी,राजाराम सहारण,पूर्णमल नैण,सुभाष पूनियां, हेमन्त सिंहमार, पूर्णमल शर्मा, सुभाष राजपुत, आत्मा राम,विकास खाती, राकेश स्वामी, कृष्ण सिंहमार, विक्रम डूडी,किशोर पूनिया,भाल सिंह, दलीप, महेंद्र सिहाग, शिशपाल सहारण, रामकुमार व रामचंद्र सिहाग मौजूद थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here