Safarnama.news
IND vs ENG: बता दें कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में जब भी भारतीय टीम 350 रन या उससे ज्यादा रनों का बचाव करते हुए मैदान पर उतरी है तो उसे कभी भी हार नहीं मिली है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को भी हराया है। लेकिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड को आखिरी टेस्ट मैच में जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया था हालांकि जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की 150 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड को भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में बढ़त दिला दी है।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जो रूट (142) और जॉनी बेयरस्टो (114) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 269 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत इंग्लैंड ने 378 रन के टारगेट को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है।
ये पहली बार है जब भारत ने विरोधी टीम को 350 से अधिक का टारगेट दिया हो और उसके बाद भी मैच गंवा दिया।
ऐसा लगा ये लक्ष्य बड़ा है, ले

किन भारतीय गेंदबाजों को पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने धोया। एलेक्स लीस और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े, हालांकि इसके बाद 2 रन के अंदर 3 बल्लेबाज पवेलियन लौटे और ऐसा लगा भारत ने मैच में वापसी कर ली है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने तो पूरा मैच ही बदल दिया।