Safarnama.news
फेफाना –
ग्राम पंचायत पदमपुरा में पिछले चार -पांच साल से अंग्रेजी के वरिष्ठ अध्यापक के लगातार अनुपस्थिति के चलते परेशान ग्रामीणों ने स्कूल के आगे धरना शुरू कर दिया। इस स्कूल के बच्चों ने भी शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर स्कूल के आगे बैठ गए।
धरने पर मौजूद नोहर पंचायत समिति सदस्य कामरेड राजेश डुडी,पूर्णमल नैण, राजाराम सहारण, विक्रम डुडी, बलवान राजोतिया ने बताया कि राउमावि पदमपुरा में कार्यरत अंग्रेजी विषय के वरिष्ठ अध्यापक मुकेश मीणा लंबे समय से अनुपस्थित है। लंबी अनुपस्थिति के चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। वही क्षेत्र में अच्छा रिजल्ट देना वाला स्कूल पिछले चार-पांच साल पढ़ाई का स्तर दिन ब दिन गिरता जा रहा है।
वहीं स्कूल में बच्चों की संख्या भी लगातार घट रही है। ग्रामीणों ने बताया कि 07 दिन पहले ही ब्लाक शिक्षा अधिकारी, एसडीएम व विधायक को इस समस्या के बारे में काफी बार अवगत कराया है फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
लड़कियां स्कूल में पहले झाड़ू उठाती है बाद में किताबें-
स्कूल में अध्ययन करने वाली छात्रा भावना, वंदना, मनीषा, खुशबू ने बताया कि सफाई कर्मचारी के अभाव में आते ही कक्षा-कक्ष की सफाई के लिए आते ही झाड़ू उठाना पड़ता है उसके बाद किताबें।
छात्राओं का कहना है पिछले चार साल में गांव पदमपुरा, राजपुरिया, गुड़िया,जनानिया व अन्य चको से
हमारे साथ पढ़ने वाली हमारी सहपाठी आधी से ज्यादा पढ़ाई के लिए अपने ननिहाल या अन्य जगहों पर पढाई के लिए पलायन कर चुकी हैं। जो काफी दर्दनाक है ।
मौके पर पहुंचे ब्लाक शिक्षा अधिकारी –
स्कूल के आगे धरना लगाने पर मौके पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी वीर सिंह
ने पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की मगर ग्रामीण वरिष्ठ अध्यापक को बर्खास्त कर नए अध्यापक को लगाने की मांग की वही ग्रामीणों ने ब्लाक शिक्षा अधिकारी के मार्फत जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण स्कूल में तालाबंदी कर देंगे व स्कूल में अन्य अध्यापकों को भी नहीं घुसने देंगे।
वार्ता के दौरान प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह मौजूद थे।
इस दौरान पहले दिन धरने पर सुभाष पूनियां, हेमन्त सिंहमार, पूर्णमल शर्मा, सुभाष राजपुत, आत्मा राम, विकास खाती, राकेश स्वामी, कृष्ण सिंहमार, किशोर पूनिया,भाल सिंह, दलीप, महेंद्र सिहाग, शिशपाल सहारण, रामकुमार व रामचंद्र सिहाग मौजूद थे।
स्कूल में अध्यापक लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं जिस कारण अवकाश पर हैं। दूसरे अध्यापक को लगाने के लिए प्रयासरत हैं इस मामले में उच्चस्तरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है- वीर सिंह ब्लाक शिक्षा अधिकारी नोहर