फर्जी ड्रग इस्पेंक्टर बनकर मेडिकल संचालक से रुपये ऐंठने के मामले में नोहर पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बिना नम्बर की गाड़ी व 15 हजार रुपए जब्त हुए है। एएसआई राजेन्द्र बुडानिया ने बताया कि फेफाना में शिव मेडिकल के संचालक किशोर से फर्जी ड्रग इस्पेंक्टर बनकर 18 हजार रुपए ऐंठने के आरोप में संजय पुत्र देवराज खाती निवासी दादरपुरा रतिया हरियाणा, कुलविन्द्रसिंह पुत्र सुखराम निवासी जिला फतेहाबाद व सुरेन्द्रपाल पुत्र सुरजीतसिंह निवासी जिला फतेहाबाद को गिरफ्तार किया है।
बताया कि आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर पूरे मामले में पूछताछ की जाएगी। तीनों ने पिछले दिनों क्षेत्र के गांव फेफाना में शिव मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और अपने आप को चिकित्सा विभाग की टीम से बताया।
मेडिकल पर दवाईयों व कागजातों की जांच की व संचालक किशोर को मामला दर्ज करवाकर जेल भेजने की धमकी देते हुए 18 हजार रुपए ऐंठ लिए। पूरी घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
शक होने पर मेडिकल संचालक ने नोहर दवा विक्रेता संघ को सम्पूर्ण घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। एएसआई राजेन्द्र बुडानिया ने बताया कि तीनों आरोपित मेडिकल पर बिना नम्बर की गाड़ी लेकर पहुंचे थे। घटना में शामिल संजय नोहर में एक निजी हॉस्पिटल में कार्य कर चुका है।
पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही हैं। प्रारम्भिक तौर पर पता चला है कि आरोपी मौज-मस्ती के लिए रुपए ऐंठने की योजना बनाई थी।