जिले की बालिकाओं के लिए अच्छी खबर है। जंक्शन स्थित राजकीय कन्या कॉलेज में अब इतिहास विषय भी पढ़ाया जाएगा। प्राचार्य डॉ. मोहनलाल गोस्वामी ने बताया कि कॉलेज में स्नातक स्तर पर इतिहास वैकल्पिक विषय स्वीकृत हो गया है। इससे पहले हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र एवं दर्शनशास्त्र विषय स्वीकृत थे।
स्नातक भाग प्रथम में प्रवेश प्रक्रिया 27 जून से शुरू हो चुकी है। इस बार आवेदन करने के लिए जन आधार कार्ड भी अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने स्नातक भाग प्रथम व द्वितीय की परीक्षा दी है वे बिना परीक्षा परिणाम का इंतजार किए आगामी कक्षा की फीस ई-मित्र के जरिए अपनी एप्लीकेशन आईडी पर जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रवेश नोडल प्रभारी डॉ. राधा कुमारी से संपर्क कर सकते हैं।