9.1 C
London
Wednesday, March 29, 2023

पीटीईटी परीक्षा-2022 : जिला मुख्यालय पर बनाये 45 परीक्षा केंद्र,13036 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा,तीन सदस्यी 5 उड़न दस्ते रखेंगे निगरानी

- Advertisement -
- Advertisement -

हनुमानगढ, 30 जून। हनुमानगढ टाउन स्थित राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय में बुधवार को पीटीईटी जिला समन्वयक डॉ. नरेन्द्र सिंह भांभू की अध्यक्षता में पीटीईटी 2022 के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।
सह-समन्वयक डॉ. विनोद कुमार जांगिड़ ने बताया कि पीटीईटी परीक्षा 2022 हनुमानगढ़ मुख्यालय में दिनांक रविवार 03 जुलाई को को एक ही पारी में प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक आयोजित की जावेगी। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर 45 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिन पर कुल 13036 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इनमें से 04 वर्षीय प्री.बीए.बीएड, बीएससी.बीएड कोर्स के लिए 14 परीक्षा केन्द्रों पर 3194 जबकि दो वर्षीय बी.एड कोर्स के 31 परीक्षा केन्द्रों पर 9842 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उन्होने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने से आधा घंटा पूर्व प्रवेश दिया जावेगा। परीक्षार्थी को अपने साथ प्रवेश पत्र एवं मूल फोटोयुक्त आई.डी. लानी आवश्यक है। प्रशिक्षण सत्र में एडीईओ माध्यमिक रणवीर शर्मा, सीबीईओ हनुमानगढ़ सीमा भल्ला समेत केन्द्राधीक्षकों, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, केन्द्र पर्यवेक्षक, पेपर कॉर्डिनेटर एवं उड़नदस्तों के सदस्य उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण सत्र में पीटीईटी जिला समन्वयक डॉ. नरेन्द्र सिंह भांभू ने सभी केन्द्राधीक्षकों को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर जल, विद्युत की सम्पूर्ण व्यवस्था एवं शौचालय की पूर्णतया साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी केंद्र फर्नीचर से पूर्णतया सुसज्जित होने चाहिए। उन्होंने प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित अधिकारियों समन्वयक जोधपुर एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ही सम्पूर्ण परीक्षा व्यवस्था को संचालित करवाने के आदेश दिए।

डॉ. नरेन्द्र सिंह भांभू बताया कि 33 निजी परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त केंद्राधीक्षक, राजकीय कार्मिक की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक निजी परीक्षा केन्द्र में 50 प्रतिशत वीक्षक राजकीय कार्मिक होंगे। परीक्षा केन्द्रों की निगरानी हेतु जिला समन्वयक की और से 06 तीन सदस्यीय उड़नदस्तों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो-दो पुलिसकर्मी उपस्थित रहेंगे। इनमें से एक पुरूष तथा एक महिला पुलिसकर्मी होंगे। इसके अलावा प्रत्येक केन्द्र पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा एक स्वास्थ्यकर्मी भी नियुक्त किया जावेगा। डॉ. भांभू ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोषागार से प्रश्न पत्रों के वितरण एवं संग्रहण हेतु 09 पेपर कॉर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं, जिन्हें जिला पूल से वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here