10.9 C
London
Thursday, March 30, 2023

नोहर फिडर में 332 क्यूसेक पानी की मांग को लेकर काश्तकारों का क्रमिक अनशन व धरना छठे दिन भी जारी रहा।

- Advertisement -
- Advertisement -

नोहर फिडर में 332 क्यूसेक पानी की मांग को लेकर काश्तकारों का क्रमिक अनशन व धरना छठे दिन भी जारी रहा। छठे दिन क्रमीक अनशन पर शेर सिंह जाखड़, महेंद्र सिंह भादू, हेमराज बिजारणियां, शिवकुमार व सुनिल सिहाग बैठे।

इस दौरान उपतहसीलदार हनुमान, पटवारी पृथ्वी भारी ने किसानों के साथ वार्ता की।

इस दौरान किसानों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि सिंचाई विभाग के

अधिकारियो के पद तो रिक्त पड़े है और प्रशासनिक अधिकारियों को नहरी महकमे का ज्ञान नहीं है इसलिए अन्य अधिकारियों से वार्तालाप करने का कोई फायदा नहीं है। इसलिए आप पहले रिक्त पदों को भरे फ़िर सिंचाई अधिकारियों को बातचीत के लिए भेजे।

धरने पर मौजूद पूर्व पंचायत समिति प्रधान अमरसिंह पूनिया, राजकुमार जाखड़ व रवि भादू ने बताया कि आगामी महासभा को लेकर गांव गांव में संपर्क किया जा रहा है आंदोलन को मजबूत कर जल्द ही किसान नई रणनीति तैयार करेंगे।

इस दौरान सत्यदेव स्वामी, ओंकार गोदारा, कृष्ण कच्छावा, रमेश घणघस, रामकुमार बिजारणियां, सोहनलाल, बलराम, बनवारी, सुभाष, भूपसिंह, शिवकुमार, देवकरण, बलवंत सहारण, हरिसिंह ज्याणी,इंद्राज शर्मा, लालचंद धामू, ओमवीर सहारण,

देवीलाल बिजारणियां, लालचंद खाती इत्यादि मौजूद थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here