10.9 C
London
Thursday, March 30, 2023

जल जीवन मिशन को लेकर हुई समीक्षा:चुरू सांसद राहुल कस्वा ने ली प्रगति रिपोर्ट, कहा- 2024 तक हर घर को नल से जोडने का है लक्ष्य

- Advertisement -
- Advertisement -

जल जीवन मिशन को लेकर गुरुवार को यहां पंचायत समिति सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में चूरू सांसद राहुल कस्वां ने जल जीवन मिशन योजना के तहत हुए कार्यों की अब तक की रिपोर्ट जानी। बैठक में पंचायत समिति प्रधान सोहन ढि़ल, पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया सहित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में अनेक गांवों के ग्रामीण भी पहुंचे। ग्रामीणों ने बैठक में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को योजना के संबंध में समस्याओं से भी अवगत कराया।

बैठक में सांसद राहुल कस्वां ने अधिकारियों से योजना की बिन्दुवार जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कई गांवों में योजना के मुताबिक पाइप लाइन नहीं डालने, जीएलआर व डिग्गिया नही बनाने पर सांसद ने नाराजगी जताई। सांसद कस्वां ने इसे महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए केन्द्र व राज्य सरकार के सहयोग से इस योजना में 2024 तक प्रत्येक घर को नल से जोडना हैं। सांसद ने बताया कि नोहर क्षेत्र में जलदाय विभाग द्वारा इस योजना के अंतर्गत 28 हजार व आपणी योजना द्वारा 40 हजार कनैक्शन करने हैं।

 

उन्होंने बताया कि जिन गांवों में कनैक्शन हुये हैं, उन गांवों में जाकर ग्रामीणों से वस्तुस्थिति भी जानी जाएगी। बैठक में सांसद राहुल कस्वां ने अधिकारियों को उक्त योजना में नियमानुसार कार्य करने के निर्देश दिये। । बैठक में पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया ने कई ग्रामीणों की ओर से विभिन्न समस्याओं को बैठक में रखते हुये कहा कि क्षेत्र के जो बड़े गांव हैं उन गांवों में अलग से पेयजल टंकी बने। उन्होंने बताया कि जल्दबाजी के अंदर बिना सामजस्य से कार्य न होने पर योजना को लेकर ग्रामीणों को सही लाभ नही मिल पायेगा।

मटोरिया ने बताया कि सांसद राहुल कस्वां के निर्देशन में इस योजना को लेकर लगातार मॉनिटिंरिग की जाएगी। इसके संचालन, रखरखाव के साथ ही विभिन्न पहलुओं पर आने वाले दिनों में पुन: समीक्षा बैठक होगी। बैठक में एसडीएम श्वेता कोचर, अधीक्षण अभियंता मनोज सिंह, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता ताराचंद पिलानिया, आपणी योजना के सहायक अभियंता प्रकाश चौधरी, राहुल कुमार, पार्षद छोटू सेवग, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बसंत तिवाड़ी, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष कुलदीप सहु, पार्षद मुश्ताक, गंगाराम पारीक, सहित अनेक गांवों के ग्रामीण मौजूद थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here