9.1 C
London
Wednesday, March 29, 2023

प्राचीन पाठशाला में मंदिर के पास मिले दो मृत कबूतर: हिंदूवादी संगठनों ने जताया रोष, जिला कलक्टर व एसपी पहुंचे नोहर

- Advertisement -
- Advertisement -

The Safarnama.News

नोहर,1 जुलाई। कस्बे की प्राचीन शिव मन्दिर संस्कृत पाठशाला में एक बंद थैली में दो मृत कबूतर डाले जाने के बाद सनसन्नी फैल गई। पाठशाला में स्थित हनुमान मन्दिर के पास शुक्रवार सुबह एक थैली में दो मृत कबूतर मिलने के बाद पूरा प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। शुक्रवार को पाठशाला में आने वाले सफाई कर्मचारी को मन्दिर के पास एक संदिग्ध थैली दिखाई दी।

जिसके बाद पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर देखा तो एक बंद थैली के अंदर दो मृत कबूतर थे। घटना की जानकारी मिलने पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के अलावा ब्राहम्ण महासभा के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जांगिड़, एसडीएम श्वेता कोचर, डीवाईएसपी विनोद कुमार, थाना प्रभारी रविन्द्रसिंह नरूका ने मौके पर पहुंचकर सम्पूर्ण मामले की जानकारी ली। इस मौके पर पहुंचे विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने घटना पर रौष जाहिर किया।

उपस्थित नागरिकों ने बताया कि क्षेत्र का माहौल खराब करने के लिये इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने अविलम्ब इस घटना का खुलासा करने की मांग की। इसके अलावा उक्त घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा उपखंड अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में उक्त घटना का अविलम्ब पता लगाने की मांग की गई हैं। ज्ञापन में प्राचीन शिव मन्दिर संस्कृत पाठशाला के आस-पास अनाधिकृत रूप से लगी मीट की दुकाने हटाने, प्राचीन शिवालय के समीप खड़ी होने वाली अंडो की रेहड़ी को हटाने, भगतसिंह चौक के समीप प्राचीन कुंए से अतिक्रमण हटाने, भगतसिंह चौक के समीप अतिक्रमण कर बंद की गई गली को खुलवाने की मांग की गई। इस मौके पर भाजपा नेता काशीराम गोदारा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृष्ण भाकर, ब्राहम्ण महासभा के अध्यक्ष किशोर तिवाड़ी, सतवीर सहारण, बजरंग स्वामी, रमेश बड़सीवाल, एडवोकेट महेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, राहुल नागल, महिपाल सैनी, मालचंद जोशी, सुनील सिंधी, रामू जोशी आदि मौजूद थे। थाना प्रभारी रविन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि थैली के अंदर दोनों कबूतर मृत थे। दोनो कबूतर कही से भी कटे हुये नही थे।

जिला कलेक्टर व एसपी पहुंचे नोहर

सम्पूर्ण घटना जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल व पुलिस अधीक्षक अजयसिंह नोहर पहुंचे और सम्पूर्ण मामले की जानकारी ली। दोनों अधिकारियों ने यहां पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी ली और सम्पूर्ण मामले में विशेष ऐतिहात बरतने के निर्देश दिये। दोनों अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता से जांच करने के अलावा सम्पूर्ण गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here