The Safarnama.News
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक का सोनड़ी के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पद स्थापित होने पर गांव सोनड़ी गांव में विरोध
नोहर (प्रदीप शर्मा)
सोनड़ी गांव के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक प्रदीप कुमार का पद स्थापित होने पर गांव वालों में विरोध है। इस विरोध के लिए गांव के सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने विधालय में पहुंच कर प्रधानाचार्य तेजकुमार शर्मा को तीन ज्ञापन सौंपें। पहला ज्ञापन सरपंच प्रतिनिधि विनोद कुमार लालर ने, दुसरा पंचायत समिति सदस्य धनाराम बरोड़ ने व तीसरा गांव की विधालय विकास कमेटी ने ओर साथ में गांव के सभी सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने प्रधानाचार्य को बताया कि वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक प्रदीप कुमार हमारे गांव के विधालय में आ गया तो हम सभी विधालय के ताला लगाकर धरना प्रदर्शन करेंगे और विधालय के सभी विद्यार्थियों की टिसी कटवाकर दुसरे विधालय में लगा देंगे। इस मौके पर गांव के गणमान्य नागरिक पुर्व उपप्रधान धर्मवीर गोधा, स्कूल विकास कमेटी के अध्यक्ष रामचंद्र गोदारा, लादूराम सहारण, उप-सरपंच कृष्ण कुमार देहड़ू, ओमप्रकाश कस्वां, परसाराम खाती, ओमप्रकाश छिम्पा, धर्मपाल देहड़ू, महीराम खाती, भागाराम पंवार, प्रहलाद टाक, रामप्रताप बाना, जीतराम सहारण, सहदेव देहड़ू, सुरेन्द्र नाई, ओमप्रकाश देहड़ू सहित सैकड़ों ग्रामीण मोजूद थे।