9.1 C
London
Wednesday, March 29, 2023

नोहर कस्बें में आने वाले समय में पीने के पानी की समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा – विधायक अमित चाचाण

- Advertisement -
- Advertisement -

The Safarnama.News

प्रदीप शर्मा नोहर,

नोहर,1 जुलाई। नोहर कस्बें में आने वाले समय में पीने के पानी की समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा। विधायक अमित चाचाण के लगातार प्रयास व मांग के बाद राज्य सरकार ने नोहर कस्बे के लिये 16 करोड़ 98 लाख रुपये की पेयजल योजना की स्वीकृति जारी की हैं। विधायक अमित चाचाण उक्त योजना को स्वीकृत करवाने के लिये पिछलें लम्बे समय से प्रयासरत थे। नोहर कस्बे में वर्षो से चले आ रहे पेयजल संकट के स्थायी समाधान के लिये विधायक अमित चाचाण ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को योजना का खाका तैयार करने के निर्देश दिये थे। स्थानीय स्तर पर योजना का प्रारूप बनाकर राज्य सरकार को भेजा गया। इस संबंध में विधायक अमित चाचाण ने गत दिनों मुख्यमंत्री व जलदाय मंत्री से भी मुलाकात की थी। राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत की गई शहरी जलप्रदाय योजना के अंतर्गत थालडक़ा में पूर्व में आरक्षित 5 बीघा भूमि पर डिग्गी का निर्माण करवाया जाएगा। जिसकी क्षमता 25 हजार किलोलीटर की होगी। इसके अलावा नोहर जलदाय विभाग में 90 हजार किलोलीटर की डिग्गी का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा कस्बे में एक उच्च जलाशय का निर्माण करवाया जाएगा। पुरानी व जर्जर पाईप लाईनों को बदलकर 15 किलोमीटर नई पाईप लाईन डाली जाएगी। योजना के अंतर्गत नये पंपसेट के अलावा 900 किलोलीटर क्षमता का नया सीडब्ल्यूआर पंप हाऊस का विस्तार के अलावा विभिन्न कार्य होगें। जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता ताराचंद पिलानिया ने बताया कि वर्तमान में नोहर जलदाय विभाग के पास 8 दिन के पानी भंडारण की क्षमता हैं। उक्त योजना पूरी होने के बाद 24 दिनों के पानी भंडारण की क्षमता होगी। जोकि नहर बंदी व अन्य में सहायक होगी। उक्त योजना स्वीकृत होने पर कस्बे के नागरिकों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नोहर कस्बा वर्षो से पीने के पानी की समस्या से जुझ रहा हैं। अब विधायक अमित चाचाण के प्रयासों से आने वाले समय में उक्त समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा।
विधायक ने मुख्यमंत्री व जलदाय मंत्री का जताया आभार
कस्बे की पेयजल समस्या के समाधान के लिए 16 करोड़ 98 लाख रुपये की पेयजल योजना स्वीकृत होने पर विधायक अमित चाचाण ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी का आभार जताते हुए बताया कि उक्त योजना के माध्यम से नोहर शहर की वर्षो पुरानी पेयजल समस्या का समाधान होगा। उन्होंने बताया कि पेयजल भंडारण क्षमता तीन गुणा होने से नहर बंदी के अलावा सामान्य दिनों में भी पेयजल समस्या नही रहेगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here