The Safarnama.News
नोहर (प्रदीप शर्मा)
आज नोहर की जामा मस्जिद में जुम्मा की नमाज से पहले जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सिकन्दर कुरेशी ने उदयपुर घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की।
अपने बयान में मौलाना सिकंदर कुरेशी ने कहा कि इस्लाम धर्म मे नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।
मौलाना कुरेशी ने कहा कि एक इंसान की कत्ल करना पूरी इंसानियत की कत्ल करने के बराबर होता है, जिन दो दरिंदो ने टेलर कन्हैयालाल की बेरहमी से कत्ल की है, यह बेहद बुरी बात और इंसानियत को शर्मशार करने वाली बात है।
मौलाना सिकन्दर ने कहा कि हम भारत सरकार से मांग करते है कि टेलर कन्हैया के परिवार को इंसाफ मिले और उन दरिंदो को कड़ी से कड़ी सजा मिले हम राज्य सरकार व भारत सरकार के साथ है।
इधर मुस्लिम अमन इंसाफ समिति के संचालक जावेद चौहान ने कहा कि नफरत फ़ैलाने वालो का व इंसानियत की कत्ल करने वालो का ना कोई मजहब होता है ना ही उन में इंसानियत होती है, ऐसे लोगो को कानून कडी से कड़ी सजा दे, ताकि आइंदा और कन्हैयालाल इन जैसे दरिंदो से कत्ल होने से बच सके ।
समिति इस घटना की निंदा करती है और अल्लाह ईश्वर से दुआ करती है कि कन्हैयालाल के परिवार को इस संकट की घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति दे।