The Safarnama.News
हनुमानगढ़। उदयपुर की घटना के बाद जिले में भी विरोध का सिलसिला शुरू हो चुका है। आज विहिप औऱ बजरंग दल ने जिला कलक्ट्रेट पर रोष जताया। अलग-अलग समाज के मौजिज व्यक्तियों ने अलग-अलग जाकर मिलकर विरोध जताते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। विहिप व बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जिला कलक्टर से मुलाकात की ओर सरकार तक बात पहुंचाने का निवेदन किया।
विहिप से आशीष पारीक ने कहा कि उदयपुर में जो घटना हुई वह पूरे राज्य एवं देश के लिए शर्मसार करने वाली घटना है काफी समय से राजस्थान में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं। पारीक ने राज्य सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार राजनीतिक रूप से फायदा उठाने के लिए तुष्टीकरण का खेल खेल रही है इस कारण से इन असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है और इसी का नतीजा है कि आए दिन राजस्थान में पत्थरबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं। और अंततः इनके हौसले इतने बढ़ गए हैं कि यह सरेआम धमकी देकर सोशल मीडिया पर पहले अपलोड करते हैं और पुलिस इन पर कोई कार्यवाही नहीं करती है। पारीक आगे बोले कि 28 तारीख को आरोपियों ने हमारे समाज के एक व्यक्ति की हत्या कर दी। कुलदीप नरुका ने कहा कि ये हत्या आंतकवाद का ही एक रूप है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने राष्ट्रपति से मांग की है कि आप राज्य सरकार को आदेशित करें आरोपियों की फास्ट्रेक में सुनवाई कर 15 दिन के अंदर फांसी की सजा दी जाए जिससे समाज में कानून के प्रति सम्मान की दृष्टि हो।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने चार चार कार्यकर्ताओं एव हिन्दू समाज की अलग-अलग टोली बनाकर कलेक्टर साहब को ज्ञापन प्रेषित किया। इसके लिए आशीष पारीक ने सबसे बात की ताकि प्रशासन की ओर से लगाई हुई 144 भी ना टूटे और सर्व समाज की ओर से ज्ञापन भी दे दिया जा। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के समर्थन में कुम्हार समाज,जाट समाज ,लुहार समाज,जैन समाज,ब्राह्मण समाज,राजपूत समाज,गौ रक्षा दल,राव समाज,बावरी समाज,सुथार समाज,नायक समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कुलदीप नरुका,सुभाष खीचड़,अजय सुथार,सुनील सुथार,राजेश रोडवाली,लोकेंद्र लिम्बा,इंद्र स्वामी,बबलू नाइ,देवेंद्र पारीक,अमित जैन,ओम सारस्वत, हिमांशु शर्मा,रजत राव,चंदू राव,चंदू,राजेंद्र मुंड,इन्द्रपाल रणवा,अनिल यादव,सुनील नायक,जोरा सिंह, अशोक खिच्ची, शशांक वालिया, अरविन्द सिंधु, राहुल चान्ड़क, सरवन कोठारी, कपिल शर्मा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।