5.7 C
London
Monday, March 27, 2023

नोहर के उप तहसील फेफाना में नकली ड्रग इंस्पेक्टर बन कर एक मेडिकल स्टोर संचालक से 15000 की ठगी घटना CCTV में कैद

- Advertisement -
- Advertisement -

The Safarnama.com

प्रदीप शर्मा नोहर

नोहर के उप तहसील फेफाना में नकली
ड्रग इंस्पेक्टर बन कर एक मेडिकल स्टोर संचालक से 15000 की ठगी करने का मामला आया सामने फेफाना की एक मेडिकल स्टोर पर नकली ड्रग इंस्पेक्टर बन कर ₹15000 ऐंठ लिए जब फेफाना के शिव मेडिकल स्टोर

नकली ड्रग इंस्पेक्टर बनकर कार्रवाई करते गोल दायरे में

समय रहते मेडिकल संचालक द्वारा मामले को भाप लिया गया और पुलिस को सूचना दे दी गई। जिसके बाद आरोपित पकड़ में आ गए।

नकली ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मारा छापा
जानकारी के अनुसार चार लोग शुक्रवार को बिना नम्बर की गाड़ी से क्षेत्र के गांव फेफाना में किशोर सिंह के शिव मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। आरोपितों ने अपने आपको चिकित्सा विभाग का बताते हुए मेडिकल स्टोर की जांच करने की बात कही। चारों में से दो जनों ने मेडिकल स्टोर से दवाईयां आदि निकालकर जांच करने के लिए फाइलें निकालकर बिल आदि देखे। आरोपितों ने मेडिकल स्टोर पर भारी कमी बताते हुए लाइसेंस निलंबित कर पुलिस में कार्रवाई करने की बात कही। जिससे मेडिकल स्टोर संचालक किशोर सिंह घबरा गया। आरोपितों ने कहा कि ड्रग इस्पेंक्टर गाड़ी में बैठे हैं। ले देकर मामले को सलटा सकते हैं।

घटना सीसीटीवी में कैद
आरोपितों ने मेडिकल संचालक से मामले को सलटाने के लिये 25 हजार रुपये मांगे। मेडिकल संचालक ने कहा कि उसके पास 25 हजार रुपये नही हैं और उसने 15 हजार रुपये आरोपितों को दे दिए। सभी आरोपित 15 हजार रुपए मौके पर से चले गये। वहीं पूरी घटना मेडिकल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

आरोपियों को पकड़ा
जिसके बाद मेडिकल के संचालक किशोर सिंह ने पूरे मामले से नोहर केमिस्ट एशोसिएशन को अवगत कराया और सम्पूर्ण कार्रवाई के फुटेज केमिस्ट एसोसिएशन के ग्रुप में भेजे। ग्रुप में फुटेज आने के बाद केमिस्ट एसोसिएशनके पदाधिकारियों ने भाप लिया कि मेडिकल संचालक को गुमराह करके रुपए ऐंठ लिए गए हैं। जिसके बाद लोगों ने अपने स्तर पर आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस फिलाहल आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

संचालक किशोर सिंह भाटी ने नोहर दवा विक्रेता संघ से शिकायत की तो नोहर के केमिस्टको जालसाजों को पकड़कर नोहर थानाधिकारी के सुपुर्द किया वह परिवाद भी दिया अभी आगे की कार्रवाई जारी है। फेफाना के शिव मेडिकल स्टोर के संचालक किशोर सिंह भाटी ने बताया कि करीब 03:15 बजे तीन मास्क पहने हुए व एक बिना मास्क सहित 04 अज्ञात व्यक्ति मेडिकल पर पुछताछ करने लगे । लगातार बात करने से मुझे शक हो गया फिर मैंने 15000 रुपए की रशीद मांगी तो सीधे खड़े होकर चले गए। इस दौरान फेफाना पुलिस चौकी में जाकर सारी घटना की जानकारी दी।

फेफाना चौंकी के स्टाफ ने घटना से बने अनजान- 

इस दौरान मैडिकल स्टोर के संचालक ने फेफाना पुलिस चौकी में जाकर सारी घटना की जानकारी दी तो स्टाफ ने मामले को गंभीरता व नाकाबंदी लगाने की बजाय उसको सवालों मे उलझन में डालते रहे। इस दौरान संचालक ने नोहर मेडिकल वालो को सीसीटीवी फुटेज भेजकर नोहर थाने में अवगत कराया। इस दौरान नोहर पुलिस ने चारों को दबोच लिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई जारी रही।

 

 

 

 

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here