9.1 C
London
Wednesday, March 29, 2023

फडणवीस नहीं, शिंदे होंगे मुख्यमंत्री, आज शाम लेंगे शपथ…बीजेपी ने एक बार फिर चौंकाया

- Advertisement -
- Advertisement -

महाराष्ट्र में सियासत बीते कई दिनों से गरमाई हुई है। इसी बीच एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए सीएम बनेंगे। देवेंद्र फडणवीस ने इस बात का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी इस सरकार में एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाली है। फडणवीस ने बताया कि आज सिर्फ एकनाथ शिंदे का शपथ ग्रहण होगा। मैं एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल से बाहर रहूंगा। सूत्रों की मानें तो शाम के सात बजे राजभवन में एक सादे कार्यक्रम में समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इस बीच देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने इस मुलाकात में राज्य में सरकार गठन का दावा पेश किया। भाजपा के पास कुल 106 विधायक हैं, जबकि एकनाथ शिंदे ने भी शिवसेना के बागियों और निर्दलीय विधायकों समेत कुल 49 सदस्यों के समर्थन का दावा किया है।

इससे पहले आज सुबह शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा कि अभी सरकार गठन के मद्देनजर ‘कौन से और कितने मंत्री पद होंगे’ इस पर बीजेपी से चर्चा नहीं हुई है। लेकिन, इस पर चर्चा जल्दी ही की जाएगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि जल्द ही इन सब बातों पर विचार विमर्श किया जाएगा। तब तक, कृपया मंत्रिस्तरीय लिस्ट और इसके बारे में अफवाहों पर विश्वास न करें।

बता दें कि, एकनाथ शिंदे की शिवसेना से बगावत के बाद महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार अल्पमत में आ गई थी।  बुधवार को उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। जिसके बाद अब बीजेपी शिवसेना के बागियों के साथ सरकार बनाने जा रही है। देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार होगा जब सीएम पद की शपथ लेंगे।

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here