फरीदाबाद, 29 जून। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि अधिकारी जिले में जल शक्ति अभियान का बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। जल शक्ति अभियान के तहत जिस विभाग को जो जिम्मेदारी मिली है उस जिम्मेदारी का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। अधिकारी अपने विभागों से संबंधित टारगेट को निर्धारित समय पर पूरा करें।
डीसी जितेंद्र यादव ने जिला स्तरीय जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक में यह दिशा-निर्देश विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दे रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ तालमेल करके जल शक्ति अभियान के जिला में विभाग वार दिए गए टारगेट का बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। जिस विभाग को जो भी जिम्मेदारी मिली है उसको निश्चित समय पर निर्धारित लक्ष्य तय समय अनुसार पूरा करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने एक-एक करके विभिन्न विभागों के विभाग वार जल शक्ति अभियान के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा भी की। समीक्षा के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि बारिश के जल की संचित बूंद का उचित संरक्षण कर जल शक्ति अभियान को प्रभावी रूप से सफल बनाने में प्रशासन अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है।
उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि जल संकट की चुनौती का सामना सुदृढ़ तरीके से कर जल की महत्ता समझते हुए संरक्षित जल का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जल शक्ति के प्रति जागरूकता और प्रयास दोनों बढ़ रहे हैं। उपायुक्त जितेन्द्र यादव का कहना है कि जब हम तेज विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो यह पानी की सुरक्षा और प्रभावी जल प्रबंधन के बिना संभव ही नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि भारत का विकास हमारे जल स्रोतों और कनेक्टिविटी पर निर्भर है। पानी से जुड़ी सभी योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। वहीं खेतों में छोटे-छोटे तालाब बनाकर जल को संरक्षित किया जा सकता है। इससे किसानों को फायदा होगा। इसमें मनरेगा के तहत जल संरक्षण करने वाली योजनाओं को लिया गया। किस तरह से गांव में जल संरक्षण किया जा सकता है। इसको लेकर एक एक करके विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी राय रखी। ग्राम सभा में मिट्टी कार्य, पानी सोखता निर्माण, तालाब निर्माण सहित वृक्षारोपण की योजनाएं शामिल की गई है।
बैठक में एडीसी डॉक्टर मोहम्मद इमरान रजा, सीईओ जिला परिषद सत्येंद्र दुहन, सीटीएम नसीब कुमार, सीनियर टाउन प्लानर रेनू चौधरी, जिला वन अधिकारी, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता अश्विनी फोगाट, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की डॉ संगीता सहित कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, वन विभाग, एचएसआईडीसी, जीएमडीआईसी, जिला उद्यान विभाग, पंचायत एवं जिला विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, शिक्षा, टाऊन प्लानिंग, एमसीएफ, महिला बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास अभिकरण, मत्स्य पालन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
फरीदाबाद: जल शक्ति अभियान का बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें अधिकारी : डीसी जितेन्द्र यादव
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -