5.7 C
London
Monday, March 27, 2023

भारत-बांग्लादेश के बीच शुरू हुई नई ट्रेन, रेल मंत्री ने कहा- दोस्ती बढ़ाने में यह पहल मील का पत्थर साबित होगा

- Advertisement -
- Advertisement -

दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बांग्लादेश के रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यू जलपाईगुड़ी (भारत) और ढाका (बांग्लादेश) के बीच संचालित होने वाली “मिताली एक्सप्रेस” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मिताली एक्सप्रेस भारत और बांग्लादेश के बीच की दोस्ती को बढ़ाने, संबंध को मजबूत करने और सुधारने में एक मील का पत्थर साबित होगा…यह ऐसा समय है जब हमें अपने रिश्तों को मजबूत करने और दो देशों के बीच के व्यापार को बढ़ाने के लिए और बड़े कदम उठाने चाहिए.

गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना महामारी के चलते भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेन पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब कोरोना के नए मामलों में गिरावट के बाद ट्रेन सेवा को फिर से शुरू की गई है. ट्रेन सेवा दोनों देशों को मजबूती देने में अहम भूमिका अदा कर सकती है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here