The Safarnama News फेफाना
नोहर फिडर में पूरे पानी की मांग को लेकर चल रहे धरने व क्रमिक अनशन के बावजूद मंगलवार को हरियाणा ने नोहर फीडर में पानी की आवक घटा दी। सोमवार को 90 क्यूसेक पानी था। जिसमें से 16 घटाकर 74 क्यूसेक कर दिया ओर लगातार पानी घटने का दौर जारी हैं। मंगलवार को तीसरे दिन किसान लालचन्द सिहाग,बलवीर छिंपा,भूपसिंह गोदारा,प्रदीप बिजारणियां,सत्यप्रकाश क्रमिक अनशन पर बैठे
इस दौरान जल उपभोक्ता संगम 11 के अध्यक्ष काशीराम ढुकिया,संयुक्त किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामकुमार सहारण,छोटूराम जाखड़,श्योवीर ज्याणी,हरीसिंह गोदारा,राजकुमार जाखड़,रवि भादू, आशीष गोदारा,
रमेश घणघस,नंदलाल जाखड़,आनद शर्मा,सुभाष जाखड़ सहित नोहर फीडर के किसान धरने पर बैठे । फेफाना हेड पर होने वाली किसानों की महापंचायत के लिए समिति द्वारा गांव-गांव जाकर संपर्क किया जा रहा हैं। किसानों का कहना हैं कि 45 डिग्री तापमान में किसान सडक़ के किनारे बैठे हैं ओर विभाग के उच्चधिकारियों ने आकर वार्ता करना उचित नहीं समझा। आंदोलन जारी होने के बावजूद पानी की आवक कम हो रही हैं। धरनार्थियों ने बताया कि चार सीपी हेड पर 332 क्यू.पानी की सुनिश्चिता सहित रेगुलेशन सही करने की मांग को धरना व क्रमिक अनशन जारी रहेगा।