Safarnama news
सीकर , चुरू राजस्थान
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बीते दिन राजस्थान के सीकर व् चुरू का दौरा किया जिसमे उनके साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह दोतासरा भी सामिल थे .
मुख्यमंत्री अपने विशेष विमान से सीकर जिले के कोठ्यारी पहुंचे जहाँ पर उन्होंने पूर्व विधायक सांवरमल मोरे की मूर्ति का अनावरण किया इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के विधायक भी सामिल रहे इसके बाद गहलोत ने वहां सभा को सम्बोधित किया .
जनसभा को संबोधित करने के बाद अशोक गहलोत श्री सालासर बालाजी के मन्दिर पहुंचे गहलोत ने मन्दिर जाकर पूजा अर्चना करी इस दौरान गहलोत के साथ सुजानगढ़ के विधायक मनोज मेघवाल व् भंवरलाल पुजारी व् प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह दोतासरा भी रहे .
आपको बता दे की सालासर बालाजी का मन्दिर विश्व भर में प्रसिद्ध है हर सेलेब्रेटी व् नेता यहाँ जरुर आता है .
गहलोत ने राज्य की खुशहाली की मंगल कामना की व् आशीर्वाद माँगा की उनकी सरकार रिपीट हो .
इस दौरान गहलोत ने अपनी सरकार के कार्य गिनवाये और जनता से सरकार दोहराने की अपील भी की .