नोहर फीडर में पूरे पानी की मांग को लेकर सोमवार को दूसरे दिन 7 जेएसएन के पुल पर किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा इस दौरान किसानों ने क्रमीक अनशन भी शुरू कर दिया सोमवार को पहले दिन किसान रमेश घणघस, देवीलाल बिजारणियां, लालचंद खाती, हवासिंह बिजारणियां व जयपाल पूनियां क्रमिक अनशन पर बैठे।
इससे पहले किसानों ने नायब तहसीलदार हनुमान सिंह व सिंचाई विभाग के एईएन अमित कुमार पहुंचें ओर किसानों से वार्ता भी की किसानों ने कहा पुरा पानी देने पर ही वार्ता होगी। वहीं किसानों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर पुरे पानी की मांग की।
धरना स्थल पर किसानों की महापंचायत को पूर्व प्रधान अमरसिंह पूनियां, पंस सदस्य कामरेड़ मंगेज चौधरी, संयुक्त किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामकुमार सहारण,
डायरेक्टर रमेश बेनीवाल,रामकुमार सहारण,
सरदार गुरमेल सिंह,रवि भादू व प्रदीप शर्मा संबोोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में नोहर फीडर का हिस्सा होने के बावजूद किसानों को आए दिन पानी के लिए धरनें लगाने पड़ रहे हैं। जिससे किसानों की फसलें पुरी तरह तबाह हो गई है। वहीं जनता का नेतृत्व करने वाले नेतागण भी झुटी वाहवाही बटोर रहे हैं। किसानों ने सभा के दौरान कहा कि गांव गांव में सभा कर पांच दिन बाद फेफाना हेड़ पर नोहर फिडर के समस्त काश्तकार महासभा करेंगेइस दौरान जसाना से किसान
ले
कांशीराम, साहबराम, दाताराम, विक्रम व पदमपुरा से सरजीत, मंगतुराम, मदनलाल, धर्मपाल, जगदीश व विक्रम डुडी
गुड़िया से पूर्व सरपंच मनीराम गढ़वाल, ओमप्रकाश बिजारणियां, रामप्रताप,औम भाकर इसके अलावा गांव फेफाना, रतनपुरा, मलवानी,खिनानियां,भुकरका, चारणवासी, मलवानी के किसान मौजूद थे।