The Safarnama.com
जयपुर. भीषण गर्मी और उमस से जुझ रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है. देरी से ही सही लेकिन मानसून के 29 या 30 जून तक प्रदेश में एंट्री की पूरी संभावना है. एक ओर जहां 29 जून को प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश के आसार हैं तो कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश भी हो सकती है. तय समय से 3 दिन पहले केरल में मानसून की एंट्री के साथ ही प्रदेशवासियों को यह उम्मीद जगी थी कि मानसून राजस्थान में भी जल्द प्रवेश करेगा. लेकिन अनुकूल परिस्थितियां नहीं होने के कारण राजस्थान में मानसून के प्रवेश में देरी हो चुकी है. सामान्य तौर पर 20 जून तक मानसून दक्षिण राजस्थान से प्रवेश करता है,लेकिन इस बार करीब 10 दिनों के देरी से मानसून के प्रदेश में एंट्री के आसार है.
मौसम विभाग ने 29 या 30 जून तक मानसून के प्रदेश में एंट्री की पूरी संभावना जताई है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं प्रभावी होने से मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है. उन्होंने बताया कि मानसून के प्रवेश और एक सरक्युलेशन सिस्टम बनने के का कारण 29 और 30 जून को जयपुर,भरतपुर,अजमेर,कोटा और उदयपुर संभाग में मध्यम से तेज दर्जे की बारिश होने की संभावना है. जबकी भरतपुर,कोटा और उदयपुर संभाग में भारी और कुछ इलाकों में अति भारी होने की संभावना है.
19 जिलों में बारिश क अलर्ट
हालांकि मौसम विभाग ने मंगलवार से ही प्रदेश में बारिश की गतिविधियां शुरु होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार 28 जून को प्रदेश के 11 जिलों में ,29 जून को 19 जिलों में बारिश के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भी 29 जून से कहीं-कहीं बारिश की गतिविधियां शुरू होने की सम्भावना है.