9.3 C
London
Wednesday, March 29, 2023

पॉलिटिकल फाइट में उद्धव ठाकरे की पत्नी ने संभाला मोर्चा, बागी विधायकों की पत्नियों को घुमाया फोन

- Advertisement -
- Advertisement -

Safarnama news Maharashtra

महाराष्ट्र की पॉलिटिकल फाइट में जब उद्धव ठाकरे के रणनीतिकार और सलाहकार फेल हो गए तब उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे ने मोर्चा संभाल लिया है. रश्मि ठाकरे ने बागी विधायकों की पत्नियों को फोन कर उन्हें अपने पति से बात करने के लिए राजी करने की कोशिश की है.

मुंबई,रश्मि ठाकरे ने बागियों की पत्नियों से की बात

मुंबई,रश्मि ठाकरे ने बागियों की पत्नियों से की बात

 

कुछ बागियों से मैसेज के जरिये संपर्क में उद्धव

महाराष्ट्र में शिवसेना विधायकों की बगावत से जूझ रही है. विधायकों की बगावत के बाद महा विकास अघाड़ी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. शिवसेना एक तरफ बागियों से सख्ती से निपटने के संदेश दे रही है तो दूसरी तरफ उनकी मान-मनौव्वल की कोशिशें भी जारी हैं.

बागियों को मनाने में शिवसेना के वरिष्ठ नेता और खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी फेल हो गए हैं.

अब इस पॉलिटिकल फाइट में मुख्यमंत्री उद्ध ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने मोर्चा संभाल लिया है. रश्मि ठाकरे ने खुद शिवसेना से बगावत करने वाले विधायकों की पत्नियों को फोन घुमाया है.

 

बताया जा रहा है कि शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने बागी विधायकों की पत्नियों को फोन कर उनसे बात की है.

 

रश्मि ठाकरे ने बागी विधायकों की पत्नियों को अपने पति से महाराष्ट्र संकट को लेकर बात करने के लिए राजी करने की कोशिश की. दूसरी तरफ, उद्धव ठाकरे भी विधायकों की बगावत के बाद से एक्टिव मोड में हैं. उद्धव ठाकरे ने भी कुछ बागी विधायकों से मैसेज के जरिये बात की है. बागी विधायकों का कहना है कि वे शिवसेना के साथ हैं.

 

बागी विधायकों की ओर से शिवसेना के साथ होने को लेकर बयान लगातार आ रहा है जिससे पार्टी के भीतर थोड़ी भ्रम की स्थिति बन गई है. उद्धव ठाकरे ने पहले भी कुछ विधायकों के गुवाहाटी से मुंबई लौटने के बाद सरकार के समर्थन का भरोसा जताया था. उन्होंने कहा था कि कुछ विधायक हमारे मैसेज का जवाब दे रहे हैं.

 

16 विधायकों को अयोग्यता की नोटिस

शिवसेना में अंदरखाने जहां बागी गुट के कुछ विधायकों को मनाने की कोशिशें चल रही हैं. वहीं दूसरी तरफ, पार्टी का रुख एकनाथ शिंदे और उनके हार्डकोर समर्थक माने जाने वाले कुछ विधायकों को लेकर सख्त भी है. एक दिन पहले ही शिवसेना की अर्जी पर विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों को अयोग्यता की नोटिस जारी किया था.

 

बागी विधायकों ने किया संख्याबल का दावा

महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई में शिवसेना और बागियों, दोनों तरफ से बयानों के तीर भी खूब चल रहे हैं. डिप्टी स्पीकर की ओर से 16 विधायकों को अयोग्यता की नोटिस भेजी गई तो दूसरी तरफ बागियों ने साफ कह दिया कि उन्हें अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता. वे इसके खिलाफ कोर्ट जाने को तैयार हैं. बागी गुट का दावा है कि उनके पास शिवसेना के कुल विधायकों में से दो तिहाई विधायकों का समर्थन है. एकनाथ शिंदे ने डिप्टी स्पीकर और राज्यपाल को 38 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र भी भेजा था.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here